{"_id":"650be69351c3607dcd0d3314","slug":"nusrat-jahan-case-ed-demands-additional-documents-from-tmc-mp-and-actress-in-flat-selling-real-estate-scam-2023-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nussrat Jahan: ईडी ने नुसरत जहां से मांगे अतरिक्त दस्तावेज, फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का है आरोप","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nussrat Jahan: ईडी ने नुसरत जहां से मांगे अतरिक्त दस्तावेज, फ्लैट देने का वादा कर धोखाधड़ी करने का है आरोप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Thu, 21 Sep 2023 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को टीएमसी सांसद व बांग्ला अभिनेत्री नुसरत जहां से सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनके जुड़ाव के संबंध में अतिरिक्त दस्तावेज मांगे हैं।

नुसरत जहां
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को टीएमसी सांसद व बांग्ला अभिनेत्री नुसरत जहां से सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनके जुड़ाव के संबंध में अतिरिक्त दस्तावेज मांगे हैं। इस विशेष वित्तीय संस्थान पर बुजुर्ग व्यक्तियों को किफायती आवासीय फ्लैट का लालच देकर उनसे बड़ी रकम ठगने का आरोप है।
विज्ञापन

Trending Videos
Throwback Thursday: जब सेट पर सलमान ने गुस्से में शाहरुख पर चला दी गोली, डायरेक्टर के भी उड़ गए थे होश
विज्ञापन
विज्ञापन
नुसरत ने जमा नहीं कराए थे सभी दस्तावेज
इससे पहले इस मामले में ईडी के समन पर नुसरत 12 सितंबर को मामले में पूछताछ के लिए कोलकाता में ईडी कार्यालय में हाजिर हुईं थी।हालांकि, उस दिन नुसरत जहां ने सभी दस्तावेज जमा नहीं किए, जो उनसे इस मामले में मांगे गए थे। इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने नुसरत जहां से और दस्तावेज मांगे हैं।
Sapna Choudhary: नए संसद भवन का दीदार करने पहुंची हरियाणा क्वीन, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
ईडी ने की थी अभिनेत्री से पूछताछ
रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ के दिन नुसरत जहां के जरिए पेश दस्तावेजों में उक्त इकाई के साथ उनके जुड़ाव के साथ-साथ आय-व्यय विवरण पर स्पष्टता का अभाव है। 12 सितंबर को ईडी अधिकारियों ने नुसरत से करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी दफ्तर से निकलते समय सांसद ने मीडिया से कहा था कि उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया है और जरूरत पड़ने पर भविष्य में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
Waheeda Rehman: वहीदा ने इस फिल्म में बोल्ड कपड़े पहनने से किया था इनकार, निर्देशक ने नाराज होकर दी थी यह धमकी
क्या है पूरा मामला
बता दें कि उक्त कंपनी के खिलाफ आरोप है कि वरिष्ठ नागरिकों से कई करोड़ रुपये एकत्र कर उन्हें फ्लैट उपलब्ध कराने की बजाय उनके पैसे का इस्तेमाल नुसरत जहां सहित कंपनी के अन्य निदेशकों द्वारा निजी आवासीय फ्लैट खरीदने के लिए किया गया था। हालांकि, पिछले महीने यह मामला सामने आने के बाद नुसरत जहां ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उन्होंने उक्त कार्पोरेट इकाई से लगभग 1.16 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। उन्होंने मार्च 2017 में इस्तीफा दे दिया और मार्च 2017 में 1.40 करोड़ रुपये ब्याज सहित ऋण भी चुका दिया था।
Pyaar Hai To Hai: मिर्जापुर की बेटी को मिला मुंबई में बड़ा मौका, हरिहरन के बेटे की डेब्यू फिल्म में हीरोइन