Trending Today: पंकज धीर का निधन, OTT पर आ रही 'लोका चैप्टर 1'; हाईकोर्ट से ऋतिक को राहत, मनोरंजन की खबरें
Entertainment Trending News: इस रिपोर्ट में हर दिन हम आपको मनोरंजन जगत की दिनभर की चर्चित खबरों से रूबरू कराते हैं। आज बुधवार को कौन सी खबरें सुर्खियों में रहीं? फटाफट अंदाज में पढ़िए
विस्तार
मनोरंजन इंडस्ट्री से आज बुधवार को एक दुखद खबर आई है। 'महाभारत' में कर्ण का किरदार अदा कर लोकप्रिय हुए एक्टर पंकज धीर नहीं रहे। दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग के मौत मामले में भी अपडेट सामने आया है। इसके अलावा कुछ सितारों और फिल्मों से संबंधित दिलचस्प खबरों ने ध्यान खींचा है। पढ़िए इस रिपोर्ट में...
अभिनेता पंकज धीर का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे सितारे
बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' में कर्ण के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। पंकज का निधन बुधवार (15 अक्तूबर) सुबह 11:30 बजे हुआ। अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में किया गया। अभिनेता को आखिरी विदाई देने सलमान खान, अरबाज खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे। पिता के अंतिम संस्कार में पकंज धीर के बेटे व एक्टर निकितिन बुरी तरह टूट गए।
यह खबर भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए पंकज धीर, विदाई देने पहुंचे सलमान-अरबाज; पिता के अंतिम सफर पर मां से लिपटकर रोए निकितिन
ऋतिक रोशन की शिकायत पर दिल्ली हाईकोर्ट का बयान
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभिनेता ने खुद के नाम और छवि का गलत उपयोग किए जाने के मामले में एक मुकदमा दायर किया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने संकेत दिया है कि वह अभिनेता ऋतिक रोशन के व्यक्तित्व अधिकारों के व्यावसायिक लाभ के लिए दुरुपयोग पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश पारित करेगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ऋतिक रोशन की शिकायत पर दिल्ली हाईकोर्ट का बयान, अपमानजनक कंटेंट पर लगेगी रोक
ओटीटी पर आ रही है 'लोका चैप्टर 1'
कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म 'लोका चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। यह फिल्म इस साल की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है। इसके साथ ही यह फिल्म मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म है। सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद फिल्म ओटीटी पर आने वाली है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ओटीटी पर आ रही है 'लोका चैप्टर 1', इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म
जुबीन गर्ग निधन मामले में आया अपडेट
असमिया गायक जुबीन गर्ग के निधन के मामले में हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस केस में जुबीन के चचेरे भाई और उनके निजी सुरक्षा गार्ड की भी गिरफ्तारियां हुईं हैं। हाल ही में असम पुलिस ने जुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा समेत पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रिमांड पर लिए गए अन्य आरोपियों में श्यामकानु महंत, नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य शामिल हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जुबीन गर्ग निधन मामले में आया ताजा अपडेट, करीबी लोगों समेत 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
खुद से आधी उम्र की अभिनेत्री संग रोमांस करेंगे चिंरजीवी
तेलुगु सिनेमा की दुनिया से बड़ी खबर सामने आई है। जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म ‘द राजा साब’ में नजर आने वाली साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री मालविका मोहनन अब मेगास्टार चिरंजीवी के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आ सकती हैं। यह खबर सुनते ही फैंस के बीच इसे लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: खुद से आधी उम्र की अभिनेत्री संग रोमांस करेंगे चिंरजीवी, 'द राजा साब' के बाद मालविका मोहनन को मिली 'मेगा 158'?