शाहरुख की चोट के बावजूद कैसे जारी है ‘किंग’ की शूटिंग? शेड्यूल बदलकर मेकर्स ने निकाला जुगाड़; यहां जानिए
Shahrukh Khan Starrer King Details: शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा जोरों पर है। अब सुनने में आया है कि इस फिल्म का शूटिंग शेड्यूल शाहरुख के कंधे की चोट को ध्यान में रखते हुए बदल दिया गया है।
विस्तार
शाहरुख खान को लगी चोट के चलते फिल्म ‘किंग’ का शूटिंग शेड्यूल लंबा हो गया है। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने अमर उजाला को बताया, ‘इस वक्त निर्माताओं की सबसे बड़ी प्राथमिकता शाहरुख की सेहत है इसलिए शूटिंग को जल्दबाजी में खत्म करने के बजाय आराम से आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। फिल्म के दो अहम शेड्यूल जनवरी और फरवरी 2026 में मुंबई में पूरे किए जाएंगे। इन दिनों में कहानी के इमोशनल और गंभीर हिस्सों को फिल्माया जा रहा है। फिल्म का मुंबई शेड्यूल बहुत अहम है। इसमें वो सीन शूट होंगे जो फिल्म की कहानी को मजबूती देते हैं। इसी कारण शाहरुख के काम करने का समय भी सीमित रखा गया है।’
पोलैंड में शूट होगा सबसे बड़ा और खर्चीला हिस्सा
सूत्र ने आगे बताया, ‘इसके बाद फिल्म की टीम यूरोप के पोलैंड के लिए रवाना होगी। यह शेड्यूल फिल्म का सबसे बड़ा और सबसे खर्चीला हिस्सा माना जा रहा है। पोलैंड में विदेशी जगहों पर बड़े स्तर पर एक्शन और भव्य दृश्य फिल्माए जाएंगे। इस हिस्से की तैयारी इंटरनेशनल लेवल को ध्यान में रखकर की गई है। यहां शूट होने वाले सीन ऑडियंस के लिए खास आकर्षण का केंद्र होंगे।’
चल रही शाहरुख की नियमित फिजियोथेरेपी
शाहरुख खान की हाथ की चोट को देखते हुए शूटिंग की समय सीमा को जानबूझकर आगे बढ़ाया गया है। इसी वजह से फिल्म की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल मई 2026 में पूरा होगा। निर्माता चाहते हैं कि किंग खान पूरी तरह स्वस्थ होकर ही हर दृश्य की शूटिंग करें। एक और खास बात यह है कि शाहरुख अपने कंधे के लिए नियमित रूप से फिजियोथेरेपी ले रहे हैं। उनकी सेहत पर पूरी टीम लगातार नजर रख रही है। इसके बावजूद वह फिल्म को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं। वह अपनी रिकवरी के साथ-साथ फिल्म से जुड़ी मीटिंस में भी लगातार शामिल हो रहे हैं। वह हर डिपार्टमेंट के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
पहली बार बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे
फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। वह इससे पहले शाहरुख खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ बना चुके हैं। इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा जब शाहरुख, बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। प्लानिंग के अनुसार मेकर्स फिल्म ‘किंग’ को 2026 के अंत तक रिलीज करने की तैयारी में है।