Shahid Kapoor: 'विवाह' की शूटिंग के दौरान तनाव में थे शाहिद, सूरज बड़जात्या को दी खुद को रिप्लेस करने की सलाह
शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म 'विवाह' दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब अभिनेता ने फिल्म से जुड़ा हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।
विस्तार
शाहिद कपूर ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है। इस लंबे सफर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, जिन्होंने उनके प्रशंसकों के मन पर छाप छोड़ी है। शाहिद को रोमांटिक किरदार के तौर पर खास पहचान मिली थी। उनकी फिल्म 'विवाह' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। उनकी इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है। अब अभिनेता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ा हैरान कर देना वाला खुलास किया है। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने सूरज बड़जात्या को उनकी जगह लेने के लिए कहा था।
शाहिद ने कह दी थी फिल्म छोड़ने की बात
शाहिद ने कहा, ''एक दिन, मुझे याद है कि मैं शूटिंग कर रहा था। शादी का सीक्वेंस था। मैं शादी के कपड़े पहन के बैठा था और सूरज जी मेरी वैन में आए। हमने फिल्म की आठ 10 दिन की शूटिंग की थी और मैंने उनसे कहा कि क्या आप मुझे बदलना चाहते हैं? तो उन्होंने कहा कि क्या हुआ? मैंने कहा कि देखिए, एक महीने में तीन फ्लॉप फिल्में, किसी ने नहीं देखीं, जाहिर है लोग मुझे पसंद नहीं करते, क्योंकि यह उन सभी अन्य अभिनेताओं के साथ है जो सभी सुपरस्टार हैं और वे वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण था कि वे यह फिल्म नहीं देखना चाहते थे। सूरज बस मुझे देखते रहे। मुझे यकीन है कि उन्होंने अपने दिमाग में सोचा होगा कि यह मेरा हीरो है, इसका ही दिमाग इतना खराब है तो मैं फिल्म कैसी अच्छी बनाऊंगा?''
Abhay Deol: भतीजे के डेब्यू से बेहद खुश हैं अभय देओल, पोस्ट साझा कर राजवीर और पलोमा को खास सलाह
सूरज ने अभिनेता को दी यह सीख
शाहिद कपूर ने सूरज बड़जात्या के जवाब का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "फिर उसने सीधे मेरी आंखों में देखा और कहा कि क्या आप जानते हैं कि एक्शन और कट के बीच क्या करना है? क्या आप जानते हैं कि एक अभिनेता के रूप में अपना काम कैसे करना है? मैंने कहा कि मैं करता हूं। उन्होंने कहा कि बस इतना ही, बस उसी पर ध्यान केंद्रित करो। बाकी सब कुछ आएगा और चला जाएगा। शाहिद ने आगे कहा कि तब से मैं यही करता हूं। मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं। सफलता और असफलता आती रहती है। मैं अपना काम जानता हूं। आप अपना काम जानते हैं।"
शाहिद कपूर की आने वाली फिल्में
वहीं बात करें शाहिद कपूर की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वह अगली बार कृति सेनन के साथ एक अनाम रोमांटिक ड्रामा में दिखाई देंगे। यह फिल्म नौ फरवरी 2024 को रिलीज होगी। वह अगली बार निर्देशक अमित जोशी और आराधना साह की 'इम्पॉसिबल लव स्टोरी', आदित्य निंबालकर की 'बुल' और 1964 की फिल्म 'वो कौन थी' के रीमेक में दिखाई देंगे।
Tiger Nageswara Rao: सबसे बदनाम चोर की असली कहानी, चुनौती जीतने के लिए जिसने चुराया इंदिरा गांधी का ये सामान