इंडिगो संकट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने ली चुटकी; कहा, 'आमिर खान ने इससे प्रेरित फिल्म 'सारे जमीन पर' का एलान किया'
Shatrughan Sinha On IndiGo Fiasco: इंडिगो संकट पर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मजेदार अंदाज में चुटकी ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कटाक्ष किया है।
विस्तार
इंडिगो एयरलाइंस इन दिनों देश में प्रमुख तौर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिकतर लोग इंडिगो को लेकर खूब सारी बातचीत भी कर रहे हैं। इंडिगो एयरलाइंस से जुड़े हालिया संकट के बाद भले ही कंपनी की स्थिति अब सामान्य हो गई हो, लेकिन इससे प्रभावित यात्रियों की परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने भी एयरलाइंस पर कटाक्ष किया है।
आमिर खान बनाएंगे 'सारे जमीन पर'
शत्रुघ्न सिन्हा ने आज रविवार को अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'ब्रेकिंग न्यूज! आमिर खान ने इंडिगो की असफलता से प्रेरित एक नई फिल्म का एलान किया है। नाम है 'सारे जमीन पर'। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'रविवार स्पेशल हास्य'।
Breaking News!!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 14, 2025
Aamir Khan has announced a new film inspired by the Indigo Fiasco...
SAARE Zameen Par ....😂#SundayHumourS pecial
सैकड़ों लोग एक साथ एयरलाइंस के खिलाफ 'क्लाश एक्शन' की तैयारी में
इंडिगो एयरलाइंस से जुड़े हालिया संकट के बाद कंपनी का संचालन भले ही सामान्य हो गया हो, लेकिन प्रभावित यात्रियों की दिक्कतें अब भी बनी हुई हैं। ऐसे में अब सैकड़ों लोग एक साथ एयरलाइंस के खिलाफ 'क्लाश एक्शन' यानी मुकदमा करने की तैयारी कर रहे हैं। इस बात का दावा विमानन विशेषज्ञ संजय लाजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से किया है।
यह खबर भी पढ़ें: Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद में शिरकत करेंगे अगस्त्य नंदा, दर्शकों के साथ रखेंगे सिनेमा की बात
नेटिजन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
शत्रुघ्न सिन्हा के हालिया पोस्ट पर नेटिजन्स के रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'तारे जमीन पर से सारे जमीन पर तक, एविएशन से प्रेरित सिनेमा अपने बेस्ट मुकाम पर'। एक अन्य यूजर ने शत्रुघ्न सिन्हा का चर्चित डायलॉग लिखा, 'खामोश'। एक यूजर ने लिखा है, 'यह फिल्म मास्टरपीस होगी'।