{"_id":"693fa8b965714804980772cd","slug":"ott-releases-this-week-mrs-deshpande-raat-akeli-hai-thamma-the-great-flood-emily-in-paris-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"OTT Release: 'थामा' से लेकर 'मिसेज देशपांडे' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर ये फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
OTT Release: 'थामा' से लेकर 'मिसेज देशपांडे' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर ये फिल्में-सीरीज देंगी दस्तक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:50 AM IST
सार
OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर कॉमेडी-रोमांस तक, हर जोनर का कंटेंट रिलीज होने के लिए तैयार है। चलिए आपको बताते हैं इस हफ्ते कैसी होगी ओटीटी की तस्वीर।
विज्ञापन
ओटीटी रिलीज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिसंबर का तीसरा हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए खास होने वाला है। 15 से 21 दिसंबर के बीच अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं, जो रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी, साइंस-फिक्शन और ड्रामा- हर तरह के दर्शकों का मूड सेट कर देंगी। साल के आखिरी दिनों में घर बैठे बिंज-वॉच का प्लान बना रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है।
Trending Videos
मिसेज देशपांडे
- फोटो : यूट्यूब
मिसेज देशपांडे
सबसे ज्यादा चर्चा में है माधुरी दीक्षित की नई सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’। इस रहस्यमयी थ्रिलर में माधुरी एक ऐसे किरदार में दिखेंगी, जो पहले एक सीरियल किलर रह चुकी है और वर्षों जेल में काट चुकी है। कहानी तब नया मोड़ लेती है, जब पुलिस एक नए केस को सुलझाने के लिए उसी महिला की मदद मांगती है, जिसके अपराधों की छाया आज भी सिस्टम पर है। यह सीरीज़ सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। ये सीरीज जियोहॉटस्टार पर शुक्रवार यानी 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
यह खबर भी पढ़ें: ‘घर पर रहना अच्छा लगता है…’, प्रियंका ने दिखाए पति निक और बेटी मालती के साथ बिताए खास पल; साझा की तस्वीरें
सबसे ज्यादा चर्चा में है माधुरी दीक्षित की नई सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’। इस रहस्यमयी थ्रिलर में माधुरी एक ऐसे किरदार में दिखेंगी, जो पहले एक सीरियल किलर रह चुकी है और वर्षों जेल में काट चुकी है। कहानी तब नया मोड़ लेती है, जब पुलिस एक नए केस को सुलझाने के लिए उसी महिला की मदद मांगती है, जिसके अपराधों की छाया आज भी सिस्टम पर है। यह सीरीज़ सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं। ये सीरीज जियोहॉटस्टार पर शुक्रवार यानी 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
यह खबर भी पढ़ें: ‘घर पर रहना अच्छा लगता है…’, प्रियंका ने दिखाए पति निक और बेटी मालती के साथ बिताए खास पल; साझा की तस्वीरें
विज्ञापन
विज्ञापन
एमिली इन पेरिस 4
- फोटो : इंस्टाग्राम: netflix
एमिली इन पेरिस
वहीं, ग्लैमर और हल्के-फुल्के रोमांस के शौकीनों के लिए ‘एमिली इन पेरिस’ नए सीजन के साथ लौट रही है। इस बार एमिली की जिंदगी पेरिस से आगे बढ़कर रोम पहुंचती है, जहां करियर की नई जिम्मेदारियां, नए लोग और प्यार की उलझनें उसकी राह आसान नहीं रहने देतीं। फैशन, फन और फील-गुड ड्रामा एक बार फिर दर्शकों को बांधे रखने वाला है। नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज गुरुवार को रिलीज हो रही है।
वहीं, ग्लैमर और हल्के-फुल्के रोमांस के शौकीनों के लिए ‘एमिली इन पेरिस’ नए सीजन के साथ लौट रही है। इस बार एमिली की जिंदगी पेरिस से आगे बढ़कर रोम पहुंचती है, जहां करियर की नई जिम्मेदारियां, नए लोग और प्यार की उलझनें उसकी राह आसान नहीं रहने देतीं। फैशन, फन और फील-गुड ड्रामा एक बार फिर दर्शकों को बांधे रखने वाला है। नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज गुरुवार को रिलीज हो रही है।
रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स ट्रेलर रिलीज
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
रात अकेली है
थ्रिलर की बात करें तो ‘रात अकेली है’ एक बार फिर दर्शकों को छोटे शहर की अंधेरी गलियों में ले जाएगी। एक रहस्यमयी मौत, कई संदिग्ध और एक ईमानदार पुलिस अफसर—कहानी धीरे-धीरे परतें खोलती है और आखिर तक रोमांच बनाए रखती है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
थ्रिलर की बात करें तो ‘रात अकेली है’ एक बार फिर दर्शकों को छोटे शहर की अंधेरी गलियों में ले जाएगी। एक रहस्यमयी मौत, कई संदिग्ध और एक ईमानदार पुलिस अफसर—कहानी धीरे-धीरे परतें खोलती है और आखिर तक रोमांच बनाए रखती है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
फोर मोर शॉट्स सीजन 4
- फोटो : एक्स
फोर मोर शॉट्स प्लीज 4
महिला दोस्ती और लाइफ स्ट्रगल्स पर आधारित ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का आखिरी सीजन भी इसी हफ्ते रिलीज हो रहा है। चार दोस्तों की यह कहानी करियर, रिश्तों और पहचान की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां हंसी के साथ इमोशंस का तड़का भी मिलेगा। ये सीरीज अमेजन पर 19 दिसंबर पर स्ट्रीम होने वाली है।
फॉलआउट सीजन 2
साइंस-फिक्शन फैंस के लिए फॉलआउट का दूसरा सीजन तैयार है। न्यूक्लियर तबाही के बाद बचे लोगों की जद्दोजहद, रहस्यमयी वॉल्ट्स और खतरनाक दुनिया- इस सीजन में कहानी और भी गहरी होने वाली है। ये सीरीज अमेजन पर बुधवार यानी 17 दिसंबर पर रिलीज हो रही है।
द ग्रेट फ्लड
कोरियन फिल्म ‘द ग्रेट फ्लड’ की, जो दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है जहां कुदरत ने इंसान की बनाई हर व्यवस्था को तबाह कर दिया है। कहानी एक AI रिसर्चर अन्ना और उसके छोटे बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। ग्लोबल बाढ़ के बाद पूरी पृथ्वी जलमग्न हो चुकी है और अब जिंदा रहने की जंग ऊंची इमारतों तक सिमट गई है। मां-बेटे का रिश्ता, तकनीक और इंसानी हौसले की यह कहानी भावनाओं और रोमांच से भरपूर है। साइंस-फिक्शन पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एक दमदार अनुभव साबित हो सकती है। नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म 19 दिसंबर को स्ट्रीम हो रही है।
महिला दोस्ती और लाइफ स्ट्रगल्स पर आधारित ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का आखिरी सीजन भी इसी हफ्ते रिलीज हो रहा है। चार दोस्तों की यह कहानी करियर, रिश्तों और पहचान की तलाश के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां हंसी के साथ इमोशंस का तड़का भी मिलेगा। ये सीरीज अमेजन पर 19 दिसंबर पर स्ट्रीम होने वाली है।
फॉलआउट सीजन 2
साइंस-फिक्शन फैंस के लिए फॉलआउट का दूसरा सीजन तैयार है। न्यूक्लियर तबाही के बाद बचे लोगों की जद्दोजहद, रहस्यमयी वॉल्ट्स और खतरनाक दुनिया- इस सीजन में कहानी और भी गहरी होने वाली है। ये सीरीज अमेजन पर बुधवार यानी 17 दिसंबर पर रिलीज हो रही है।
द ग्रेट फ्लड
कोरियन फिल्म ‘द ग्रेट फ्लड’ की, जो दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है जहां कुदरत ने इंसान की बनाई हर व्यवस्था को तबाह कर दिया है। कहानी एक AI रिसर्चर अन्ना और उसके छोटे बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है। ग्लोबल बाढ़ के बाद पूरी पृथ्वी जलमग्न हो चुकी है और अब जिंदा रहने की जंग ऊंची इमारतों तक सिमट गई है। मां-बेटे का रिश्ता, तकनीक और इंसानी हौसले की यह कहानी भावनाओं और रोमांच से भरपूर है। साइंस-फिक्शन पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एक दमदार अनुभव साबित हो सकती है। नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म 19 दिसंबर को स्ट्रीम हो रही है।
'थामा'
- फोटो : X
थामा
वहीं, हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए 'थामा' एक अलग ही फ्लेवर लेकर आ रही है। थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब यह सुपरनैचुरल कॉमेडी-थ्रिलर OTT पर दस्तक दे रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं, जिसकी मुलाकात एक रहस्यमयी वैम्पायर से होती है। प्यार, डर और हास्य के बीच उलझी यह कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है जब दोनों इंसानियत को बचाने की जंग में कूद पड़ते हैं। रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी फिल्म को और भी खास बना देती है। ये फिल्म मगंलवार यानी 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
हंसी-मजाक और सेलेब्रिटी गॉसिप के शौकीनों के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन आ रहा है। कपिल शर्मा अपने चिर-परिचित अंदाज में एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने लौट रहे हैं। कुल मिलाकर, यह हफ्ता ओटीटी पर हर तरह के कंटेंट से भरा है। चाहे आपको सस्पेंस चाहिए, हंसी चाहिए या दिल को छू लेने वाली कहानी- इस हफ्ते आपकी वॉचलिस्ट खाली नहीं रहने वाली।
वहीं, हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए 'थामा' एक अलग ही फ्लेवर लेकर आ रही है। थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब यह सुपरनैचुरल कॉमेडी-थ्रिलर OTT पर दस्तक दे रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं, जिसकी मुलाकात एक रहस्यमयी वैम्पायर से होती है। प्यार, डर और हास्य के बीच उलझी यह कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है जब दोनों इंसानियत को बचाने की जंग में कूद पड़ते हैं। रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी फिल्म को और भी खास बना देती है। ये फिल्म मगंलवार यानी 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
हंसी-मजाक और सेलेब्रिटी गॉसिप के शौकीनों के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन आ रहा है। कपिल शर्मा अपने चिर-परिचित अंदाज में एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने लौट रहे हैं। कुल मिलाकर, यह हफ्ता ओटीटी पर हर तरह के कंटेंट से भरा है। चाहे आपको सस्पेंस चाहिए, हंसी चाहिए या दिल को छू लेने वाली कहानी- इस हफ्ते आपकी वॉचलिस्ट खाली नहीं रहने वाली।