Border 2: ‘संदेशे आते हैं’ साॅन्ग का नया वर्जन होगा तैयार, सोनू निगम संग इस सिंगर की सुनने को मिलेगी आवाज
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में भी दर्शकों को ‘संदेशे आते हैं…’ गाने का नया वर्जन सुनने को मिलेगा। इस बार इस गाने को सोनू निगम के साथ बॉलीवुड का एक मशहूर सिंगर गाने वाला है। जानिए, कौन है वो सिंगर। साथ ही यह गाना कौन से कलाकारों पर फिल्माया जाएगा।


विस्तार
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ का अब दूसरा पार्ट भी बन रहा है। इस फिल्म में एक बड़ी स्टार कास्ट मौजूद है। हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में भी ‘संदेशे आते हैं…’ गाना दर्शकों को सुनने को मिलेगा। फिल्म ‘बॉर्डर’ में इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौर ने गाया था। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में यह गाना सोनू निगम के साथ एक दूसरा सिंगर गाएगा। इस सिंगर की भारत में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
मेकर्स ने 60 लाख में खरीद गाने के राइट्स
पिंकविला की खबर के अनुसार प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने जेपी दत्ता और निधि दत्ता के साथ मिलकर ‘संदेशे आते हैं…’ सॉन्ग के राइट्स लगभग 60 लाख रुपये में खरीद लिए हैं। इस गाने की फिल्म में बहुत ज्यादा अहमियत है। यही कारण है कि मेकर्स ‘संदेशे आते हैं…’ को फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही मेकर्स इस गाने के जरिए भारतीय सेना को सलाम भी करना चाहते हैं। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को जेपी दत्ता, भूषण कुमार, निधि दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म ‘बॉर्डर’ के निर्देशक जेपी दत्ता थे।
सोनू निगम संग ये सिंगर गाएगा गाना
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में ‘संदेशे आते हैं…’ सॉन्ग को साेनू निगम के साथ अरिजीत सिंह गाने वाले हैं। अरिजीत की गायिका के भारतीय दर्शक लंबे वक्त से दीवाने हैं। अब वह ‘संदेशे आते हैं…’ सॉन्ग में अपनी आवाज का जादू चलाएंगे। सूत्रों के अनुसार यह गाना सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ पर फिल्माया जाएगा। सनी देओल इस फिल्म का हिस्सा हैं क्योंकि फिल्म ‘बॉर्डर’ में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।