‘वाडा चेन्नई’ फिल्म को मिला तमिलनाडु स्टेट अवॉर्ड, अभिनेता धुनष ने सम्मान के लिए कहा शुक्रिया
Dhanush Movie Vada Chennai Receive Tamil Nadu State Award: हाल ही में तमिलनाडु स्टेट अवॉर्ड की घोषणा की गई है। साउथ एक्टर धनुष की फिल्म ‘वाडा चेन्नई’ को भी यह अवॉर्ड दिया गया है। यह सम्मान मिलने पर धनुष ने सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया कहा है।
विस्तार
साल 2018 में धनुष की फिल्म ‘वाडा चेन्नई’ रिलीज हुई। यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी, इसे जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हाल ही में इस फिल्म को तमिलनाडु स्टेट अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई। इस सम्मान के मिलने पर धनुष ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की है, जिसमें राज्य सरकार को शुक्रिया कहा है।
धनुष ने सम्मान मिलने पर धन्यवाद कहा
धनुष ने गुरुवार रात एक्स (ट्विटर) पोस्ट साझा की है, जिसमें वह लिखते हैं, ‘फिल्म ‘वाडा चेन्नई’ के लिए स्टेट अवॉर्ड देने के लिए मैं तमिलनाडु सरकार का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, बाकी सभी अवॉर्ड पाने वालों को भी मेरी तरफ से हार्दिक बधाई।’
I sincerely thank the Government of Tamil Nadu for conferring upon me the State Award for Vada Chennai. It is a true honor. My heartfelt congratulations to all the other awardees as well.
— Dhanush (@dhanushkraja) January 29, 2026
धनुष के अलावा इन एक्टर्स को मिला अवॉर्ड
गुरुवार को तमिलनाडु राज्य सरकार ने 2016 से 2022 तक के लिए स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की। इसमें धनुष के अलावा विजय सेतुपति, सूर्या, आर्य, विक्रम प्रभु, कार्थी और पार्थिबन जैसे एक्टर्स को उनकी फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया। वहीं नयनतारा, कीर्ति सुरेश, ज्योतिका, अपर्णा बालमुरली, लिजोमोल जोस और साई पल्लवी को को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया।
ये खबर भी पढ़ें: नौ साल बड़े धनुष से शादी करेंगी मृणाल? दावा- वेलेंटाइन डे पर बनेंगे एक-दूजे के हमसफर
कब होगी अवॉर्ड सेरेमनी?
तमिलनाडु स्टेट अवॉर्ड सेरेमनी 13 फरवरी को शाम 4:30 बजे चेन्नई के कलाइवनार अरंगम में होगी। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजेताओं को अवॉर्ड देंगे।