'आवाज कहां तक गई...', सनी देओल ने वीडियो शेयर कर किया फैंस का शुक्रिया; सेलेब्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स
Sunny Deol Border 2 Viral Video: सनी देओल ने आज सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए सनी ने अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' को पसंद करने के लिए फैंस का धन्यवाद किया है।
विस्तार
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा रहा है। फिल्म की रिलीज को आज पूरे सात दिन हो चुके हैं। इन सात दिनों में 'बॉर्डर 2' ने अब तक कुल 216.6 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, जो लगातार बढ़ता रहा है। फिल्म 'बॉर्डर 2' को मिल रहे इसी प्यार को लेकर सनी देओल ने आज सोशल मीडिया पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
क्या खास है इस वीडियो में?
सनी देओल ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह किसी ठंडी जगह पर नजर आ रहे हैं, क्योंकि उनके पीछे बर्फ नजर आ रही है। इस वीडियो में सनी ने कहा, 'आवाज कहां तक गई, आपके दिलों तक।' इसके आगे सनी ने कहा, 'आपको मेरी बॉर्डर फिल्म बहुत पसंद आई, इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी को प्यार।'
View this post on Instagram
सनी का फैंस के लिए खास नोट
इस शानदार वीडियो के साथ सनी देओल ने अपने फैंस के लिए इस पोस्ट के साथ कुछ खास लिखा भी है। सनी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरी, आपकी, हमारी 'बॉर्डर 2' को इतना प्यार देने के लिए, आप सबको बहुत प्यार।' इस पोस्ट के साथ सनी ने लाल दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं।
सेलेब्स के रिएक्शन
सनी के इस लाजवाब वीडियो पर कई सेलेब्स और फैंस ने अपना प्यार जताया है। एक्ट्रेस सोनू वालिया ने लिखा, 'इस अपार सफलता पर हार्दिक बधाई।' करणवीर शर्मा, मोना सिंह, बॉबी देओल, मनीष पॉल, विनीत कुमार सिंह, सनी के बड़े बेटे करण देओल और एशा धर्मेंद्र देओल ने भी इस वीडियो पर लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। वहीं एक फैन ने लिखा, 'लव यू टू सनी पाजी' और दूसरे फैन ने लिखा, 'आप हमारी शान हो, आपकी अगली फिल्म का इंतजार है।'
'बॉर्डर 2' इस साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह हैं। इस फिल्म की रिलीज को आज गुरुवार को पूरे सात दिन हो चुके हैं। जानिए फिल्म का अब तक का कलेक्शन...
- पहला दिन - 30 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन - 36.5 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन - 54.5 करोड़ रुपये
- चौथा दिन - 59 करोड़ रुपये
- पांचवां दिन - 20 करोड़ रुपये
- छठा दिन - 13 करोड़ रुपये
- सातवां दिन - 3.6 करोड़ रुपये
- कुल मिलाकर फिल्म 'बॉर्डर 2' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 216.6 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है।