सुजैन खान की मां जरीन खान की प्रेयर मीट में शामिल हुए सेलेब्स, रानी मुखर्जी से लेकर ऋतिक रोशन तक आए नजर
Sussanne Khan Mother Zarine Khan Prayer Meet: सोमवार को सुजैन खान और जायद खान की मां जरीन खान की प्रेयर मीट मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट में हुई। इस प्रेयर मीट में रानी मुखर्जी, सलीम खान के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। साथ ही सुजैन खान के पूर्व पति ऋतिक रोशन भी प्रेयर मीट में मौजूद दिखे।
विस्तार
बीते शुक्रवार को ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान और एक्टर जायद खान की मां जरीन खान का देहांत हो गया। सोमवार को उनकी प्रेयर मीट में कई सेलेब्स पहुंचे। वह परिवार के दुख में शामिल हुए और दिवंगत जरीन खान को याद किया।
प्रेयर मीट में पिता संजय खान को संभालते दिखे जायद खान
मां जरीन खान की प्रेयर मीट में जायद खान अपने पिता के साथ पहुंचे। संजय खान बहुत दुखी और टूटे हुए नजर आए। जायद उनका हाथ थामे दिखे।
विज्ञापनविज्ञापन
सुजैन खान के अलावा पूर्व पति ऋतिक रोशन भी प्रेयर मीट में शामिल हुए
सुजैन खान मां जरीन खान की प्रेयर मीट में शामिल हुईं। दुख के इस पल में उनका साथ देने के लिए पूर्व पति ऋतिक रोशन भी आए। वह अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ प्रेयर मीट में मौजूद दिखे।
रानी मुखर्जी और सलीम खान प्रेयर मीट में नजर आए
दिवंगत जरीन खान की प्रेयर मीट में रानी मुखर्जी, सलीम खान के अलावा जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, पूनम ढिल्लों जैसे बॉलीवुड एक्टर्स भी नजर आए।
ये सेलेब्स भी प्रेयर में शामिल हुए