'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के पहले गाने का टीजर रिलीज, 'लाल पीली अंखियां' में दिखे शाहिद के किलर मूव्स
शाहिद कपूर और कृति सेनन की यह लव स्टोरी फिल्म वैलेंटाइन के मौके पर थिएटर में आएगी। फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।
विस्तार
शाहिद कपूर और कृति सैनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। बुधवार को मेकर्स ने फिल्म का टाइटल और इसका पोस्टर रिलीज किया, जिसके बाद से इस फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है। वहीं, अब गुरुवार को मेकर्स ने इस फिल्म का पहला गाना 'लाल पीली अखियां' का टीजर भी रिलीज कर दिया है, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। गाने के टीजर पर फैंस की भारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में शाहिद पहली बार कृति सेनन के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। वहीं, इनके फैंस भी इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत के साथ ही मेकर्स ने इसके पहले गाने का टीजर जारी कर दिया है। इस गाने में शाहिद अपने धमाकेदार डांस से धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। डांस फ्लोर पर शाहिद कपूर स्टाइलिश बूट और शेड्स के साथ काले रंग की ड्रेस में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
Twinkle Khanna: ट्विंकल ने जब इस शख्स को बताया था अपने पिता का नाम विनोद खन्ना, साझा किया दिलचस्प किस्सा
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
शाहिद कपूर और कृति सेनन की यह लव स्टोरी फिल्म वैलेंटाइन के मौके पर थिएटर में आएगी। फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर में शाहिद और कृति की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया गया है। गौरतलब है कि फिल्म अपने निर्माण के दौरान से ही चर्चा में हैं, ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि बड़े पर्दे पर यह फिल्म खूब धमाल मचाएगी।
शाहिद और कृति की फिल्म को आखिरकार मिला नाम, मोहब्बत का बयां- 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'