{"_id":"6170fbc88de22334491ce120","slug":"tragic-social-media-star-drank-poison-during-live-at-the-behest-of-followers-died","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुखद: फॉलोअर्स के कहने पर लाइव के दौरान सोशल मीडिया स्टार ने पिया जहर, हुई मौत","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
दुखद: फॉलोअर्स के कहने पर लाइव के दौरान सोशल मीडिया स्टार ने पिया जहर, हुई मौत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रतिभा सारस्वत
Updated Thu, 21 Oct 2021 11:11 AM IST
विज्ञापन

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर- लुओ शाओ माओ माओ जी
- फोटो : सोशल मीडिया

आजकल फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। खासतौर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे युवा अपने फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। ऐसा ही वाक्या चीन की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लुओ शाओ माओ माओ जी के साथ भी हुआ। सोशल माडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के दौरान लुओ शाओ ने पेस्टिसाइड यानि कीड़े मारने की दवा को पी लिया। दवा पीने के बाद उनकी मौत हो गई। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उनके फॉलोअर्स उन्हें पेस्टिसाइड पीने के लिए उकसा रहे थे।
विज्ञापन
Trending Videos
पेस्टिसाइड पीने के कुछ ही मिनटों में लुओ शाओ की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने खुद ही एंबुलेंस को फोन करके बुलाया। एंबुलेंस उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले गई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों के लाख प्रयासों के बाद भी माओ को नहीं बचाया जा सका। वह अपने आखरी वीडियो में अपने फॉलोअर्स से कहती हुई दिखती हैं कि 'शायद ये मेरा आखरी वीडियो है क्योंकि मैं लंबे समय से डिप्रेशन से पीड़ित हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
'डेली स्टार' के मुताबिक, माओ के Douyin नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 670,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। यह हादसा 14 अक्तूबर को हुआ। माओ के एक दोस्त ने बताया कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड की वजह से परेशान चल थीं। उनका इरादा पेस्टिसाइड पीकर खुद की जान लेने का नहीं था। वो बस अपने ब्वॉयफ्रेंड से अटेंशन चाहती थीं। वहीं चीनी मीडिया के अनुसार, लाइव के दौरान कई फॉलोअर्स ने माओ को पेस्टिसाइड 'जल्दी से पीने' के लिए उकसाया था।