6 years of war: 'जिंदगी बदल देने वाला अनुभव', टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'वॉर' के 6 साल पूरे होने का मनाया जश्न
Tiger Shroff: आज टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की एक्शन ड्रामा फिल्म 'वॉर' की रिलीज के छह साल पूरे हो चुके हैं। टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म को 'जिंदगी बदलने वाला अनुभव' बताया है।
विस्तार
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर 'वॉर' के कुछ वीडियो शेयर किए। उन्होंने अपने सह-अभिनेता ऋतिक रोशन और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को धन्यवाद दिया। इस पोस्ट में टाइगर ने लिखा, '6 साल का जिंदगी बदलने वाला अनुभव और फिल्म। अपने हीरो को आदर्श मानकर बड़े होने से लेकर उनके साथ धमाल मचाने तक @hrithikroshan। और मेरे पसंदीदा को धन्यवाद, जिन्होंने पूरे सफर में मेरा साथ दिया #War #6Years।'
फिल्म 'वॉर' में टाइगर श्रॉफ ने कैप्टन खालिद रहमानी की भूमिका निभाई। वह ऋतिक रोशन के किरदार मेजर कबीर धालीवाल के शिष्य बने। साथ ही, उन्होंने कैप्टन सौरभ पाटिल की भी दोहरी भूमिका की। यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म थी। कहानी एक RAW एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पूर्व गुरु को मारने का काम करता है। गुरु बुरा आदमी बन चुका है। 'वॉर' 2 अक्तूबर 2019 को रिलीज हुई थी। आलोचकों ने इसके एक्शन दृश्यों की तारीफ की।
यह भी पढ़ें: Cocktail 2: पूरा हुआ 'कॉकटेल 2' का इटली शेड्यूल, कृति सेनन ने तस्वीरें शेयर की दी जानकारी
काम की बात करें तो टाइगर की आखिरी फिल्म 'बागी 4' थी। यह एक्शन फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हुई। हर्ष ने इसे निर्देशित किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर हॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी हॉलीवुड फिल्म में वह सिल्वेस्टर स्टेलोन और टोनी जा के साथ काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर ने नेहा के बेटे को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की जेह-गुरिक की प्यारी तस्वीर