निधि अग्रवाल से लेकर थलापति विजय तक, जब भीड़ का शिकार हुए सेलेब्स; इस तरह किया बचाव, वायरल हुए वीडियो
Celebs Mobbing Incidents: हाल ही में कई ऐसे घटनाक्रम सामने आए हैं, जब एक्टर-एक्ट्रेस भीड़ में इस कदर फंस गए कि उन्हें निकलना मुश्किल हो गया। जानिए कब-कब और किन स्टार्स के साथ हुए ऐसे घटनाक्रम…
विस्तार
सेलेब्स के प्रति फैंस की दीवानगी इस कदर होती है कि उनकी एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं। वहीं पैपराजी भी इन सितारों को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस वजह से कई मौकों पर सेलेब्स भीड़ का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में ऐसे कई घटनाक्रम सामने आए, जहां सेलेब्स को फैंस और पैपराजी की भीड़ का शिकार होना पड़ा। इसके चलते उन्हें कई बार दिक्कतें भी हुईं। हाल ही में निधि अग्रवाल से लेकर विजय थलापति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। आखिर क्यों सार्वजनिक स्थानों पर सेलेब्स को इन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है? जानिए इस लिस्ट में कौन से सितारे हैं शामिल…
निधि अग्रवाल के साथ भीड़ की बदसलूकी
बीते दिनों हैदराबाद में प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का सॉन्ग लॉन्च इवेंट हुआ। इस दौरान इवेंट से बाहर निकलते वक्त फिल्म की अभिनेत्री निधि अग्रवाल लोगों की भीड़ का शिकार बन गईं। भीड़ इस कदर आउट ऑफ कंट्रोल हो गई कि एक्ट्रेस को वहां से निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान कई लोगों ने एक्ट्रेस को गलत तरीके से छूने का भी प्रयास किया। किसी भी तरह से बॉडीगार्ड्स ने निधि को उस बदसलूकी से बचाते हुए उनकी कार तक पहुंचाया। इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
Scary visuals of #NidhhiAgerwal being mobbed by fans at the #TheRajaSaab song launch.
— Gulte (@GulteOfficial) December 17, 2025
A little common sense from the crowd would have made the situation better. pic.twitter.com/2kAv43zJ2Q
तिरुमाला में दादी के साथ भीड़ में फंसीं श्रीलीला
एक दिन पहले यानी 30 दिसंबर को ही तेलुगु अभिनेत्री श्रीलीला भी इसी तरह भीड़ में घिर गईं। तिरुमाला मंदिर से निकलते वक्त श्रीलीला फैंस और पैपराजी की भीड़ में इस कदर फंस गईं कि उन्हें वहां से निकालने के लिए सुरक्षा गार्ड्स को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान श्रीलीला के साथ उनकी दादी भी थीं। अचानक इस तरह फैंस और पैप्स की भीड़ देखकर अभिनेत्री काफी परेशान नजर आईं। श्रीलीला भी भीड़ से अपनी दादी को बचाती हुई दिखीं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन के साथ शूटिंग के दौरान भी श्रीलीला एक बार मॉब का शिकार हो गई थीं।
Viral: Actress #Sreeleela mobbed by fans. pic.twitter.com/JQrwlK37ij
— Telugu Bit (@Telugubit) April 6, 2025
एयरपोर्ट पर घिरे विजय, लड़खड़ाकर गिरे
थलापति विजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर चर्चाओं में हैं। हाल ही में मलेशिया में हुए फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट विजय ने एलान किया कि ये उनकी आखिरी फिल्म होगी। इसके बाद वो सिनेमा से दूरी बनाकर सिर्फ राजनीति पर ध्यान देंगे। इस इवेंट के बाद जब विजय चेन्नई वापस लौटे तब एयरपोर्ट पर इस कदर फैंस का जमावड़ा आ गया कि विजय उसमें फंस गए। हद तो तब हो गई जब धक्का-मुक्की में अभिनेता फिसल कर गिर गए। हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई, लेकिन वायरल वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया। कई लोगों ने फैंस और पैप्स के इस तरह के बर्ताव की आलोचना भी की।
Disgusting !!!😡#ThalapathyVijay got mobbed at the airport.. He fell down. pic.twitter.com/8SQQFhjloU
— Shweta🌻 (@Shweta1160) December 28, 2025
भीड़ में फंसीं सामंथा
हाल ही में अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु भी इसी तरह भीड़ का शिकार हो गई थीं। सामंथा हैदराबाद में एक स्टोर के उद्घाटन में शामिल हुईं, जहां उन्हें भारी भीड़ ने घेर लिया। उन्हें कार्यक्रम स्थल से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान सामंथा काफी परेशान नजर आईं।
A couple of days after the #NidhhiAgerwal incident #SamanthaRuthPrabhu was mobbed by fans at an opening ceremony today.
— Telugu Bit (@Telugubit) December 21, 2025
Reflects lack of civic sense, #actress and team must take better precautions.#Samantha pic.twitter.com/TIE1O9xXRt
धनुष ने कृति को बचाया
‘तेरे इश्क में’ फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान अभिनेत्री कृति सेनन भी लोगों और पैपराजी की भीड़ में फंस गई थीं। इस दौरान उनके साथ अभिनेता धनुष भी थे, जो कृति को भीड़ से बचाते नजर आए थे। धनुष कृति को कवर करते दिखे थे।
हाल ही में सिंगर कैलाश खेर के ग्वालियर में हुए लाइव स्टेज शो में भीड़ ने बवाल कर दिया था। इस दौरान कई लोग स्टेज तक भी पहुंच गए थे। जिसके बाद सिंगर का भी पारा हाई हो गया था और उन्होंने लोगों की तुलना जानवरों से करते हुए कहा था कि जानवगिरी मत करिए। वीडियो काफी वायरल हुआ था।
"You are all Animals" Kailash kher to public in a taxpayer paid show in Madhya Pradesh ..pic.twitter.com/3s27908Lol
— Mukesh (@mikejava85) December 27, 2025