'अक्षय की मैं जबरा फैन हूं, लेकिन यहां तो कमाल ही कर दिया', 'धुरंधर' देख दीप्ति नवल ने दिया रिएक्शन
Deepti Naval On Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ सिर्फ दर्शक ही नहीं कर रहे, बल्कि सेलेब्स भी लगातार इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में दीप्ति नवल ने फिल्म पर रिएक्शन दिया है।
विस्तार
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'धुरंधर' का दमदार प्रदर्शन जारी है। यह फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। दर्शकों पर तो इस फिल्म का जादू चढ़ा ही है, साथ ही फिल्मी सितारे भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में अभिनेत्री दीप्ति नवल ने यह फिल्म देखी। उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
पूरी टीम को दी बधाई
दीप्ति नवल ने आज इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'फिल्म देख ली है। रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस क्या ही कमाल थी और कितनी सहज थी। बेशक मैं अक्षय खन्ना की बहुत बड़ी फैन हूं और यहां इस फिल्म में उन्होंने कमाल कर दिया। सभी की परफॉर्मेंस शानदार है। निर्देशक और उनकी टीम को बधाई'।
नेटिजन्स ने जताई सहमति
दीप्ति नवल के पोस्ट पर नेटिजन्स रिएक्शन देते हुए उनकी बात से सहमति जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल सच कहा'। एक यूजर ने लिखा, 'रणवीर शानदार हैं। अक्षय खन्ना ने अपना रोल अच्छे से किया है। आदित्य धर बेस्ट हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'अक्षय खन्ना का काम शानदार है बेशक, लेकिन रणवीर सिंह ने कमाल ही किया है'। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इसमें आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं। फिल्म में सारा अर्जुन लीड रोल में हैं।
'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस
फिल्म 'धुरंधर' के बॉक्स ऑफिस कारोबार की बात करें तो इसने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली है। पहले सप्ताह में इसने 207.25 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे सप्ताह में भी प्रदर्शन शानदार है। कल मंगलवार को 12वें दिन इसने 30.5 करोड़ रुपये कमाए थे। आज 13वें दिन भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसका टोटल कलेक्शन 414.14 करोड़ रुपये हो चुका है।