Devoleena: 'मुस्लिम नहीं देख रहे द केरल स्टोरी?' यूजर के कमेंट पर देवोलीना ने दिया अपने पति का उदाहरण
विवादों के बीच निर्देशक सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' 12 मई को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में 200 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है। जहां एक तरफ फिल्म अपनी जबरदस्त कमाई से फैंस को चौंका रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है।
विस्तार
विवादों के बीच निर्देशक सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' 12 मई को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में 200 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है। जहां एक तरफ फिल्म अपनी जबरदस्त कमाई से फैंस को चौंका रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है। इसी आधार पर एक लड़की ने एक पोस्ट किया। जिस पर देवोलीना का रिएक्शन आया है।
पति ने मुस्लिम होने पर भी देखी ‘द केरल स्टोरी’
एक लड़की ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि मेरी एक दोस्त एक मुस्लिम लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी और वह अपने बॉयफ्रेंड से बार-बार ‘द केरल स्टोरी’ देखने को बोल रही थीं, लेकिन बार-बार वह उसे मना कर देता था। मुझे पता है कि वह बार-बार क्यों मना कर रहा था। उस लड़की की इस ट्वीट पर अभिनेत्री देवोलीना ने रिएक्शन देते हुए उस लड़की पर तंज कसा है।
Parineeti Raghav Engagement: परी-राघव की सगाई में ‘नो फोन पॉलिसी’, जमा कराए गए मेहमानों के सेलफोन
देवोलीना ने दिया ट्रोल्स का जवाब
देवोलीना ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘जरूरी नहीं है कि हमेशा ऐसा हो। मेरे पति मुस्लिम हैं और उसने मेरे साथ यह फिल्म देखी है। साथ ही उन्होंने तो इस फिल्म की तारीफ भी की। ना तो इसे उन्होंने किसी ऑफेंस की तरह लिया ना तो अपने धर्म के विरोध में और मुझे ऐसा लगता है कि हर भारतीय को ऐसा ही होना चाहिए।’
Chashni: इस टीवी अभिनेता ने 10 किलो तक घटा लिया अपना वजन, जानिए कैसे बने छोटे पर्दे के फैमिली मैन
साथ निभाना साथिया से हुई थीं फेमस
आपको बता दें कि देवोलीना ने 14 दिसंबर, 2022 को जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी कर ली। देवोलीना और शाहनवाज शेख की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अब इस ट्वीट के जरिए देवोलीना ने अपने पति की ना केवल तारीफ की है, बल्कि ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है, जो उनके पति के मुस्लिम होने पर उन पर तंज कसते रहते थे। इसके अलावा देवोलीना सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं और सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार से भी फेमस हो चुकी हैं।