{"_id":"692ee7aed35619cca3027b4a","slug":"dhurandhar-gets-clean-chit-from-cbfc-major-mohit-sharmas-family-says-they-did-good-work-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'धुरंधर' को मिली क्लीन चिट, सीबीएफसी ने बताया किस पर आधारित है फिल्म; मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने कही ये बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'धुरंधर' को मिली क्लीन चिट, सीबीएफसी ने बताया किस पर आधारित है फिल्म; मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:50 PM IST
सार
Dhurandhar: मेजर मोहित शर्मा के परिवार वालों ने फिल्म 'धुरंधर' पर कई इल्जाम लगाए थे और इसकी रिलीज की रोक की मांग की थी। अब सीबीएफसी ने इसे क्लीन चिट दे दी है।
विज्ञापन
धुरंधर
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
रणवीर सिंह की अदाकारी वाली फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। इससे पहले यह फिल्म कानूनी पेचीदगियों में पड़ गई। दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी और मांग की थी कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए। इल्जाम था कि यह फिल्म मेजर मोहित शर्मा की जिंदगी पर आधारित है। सोमवार को अदालत ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को निर्देश दिया कि फिल्म का रिव्यू करें और मेजर मोहित शर्मा की तरफ से उठाए गए सवालों पर ध्यान दें।
Trending Videos
सीबीएफसी से मिली क्लीन चिट
मंगलवार को फिल्म 'धुरंधर' को सीबीएफसी की तरफ से क्लीन चिट मिल गई। सीबीएफसी ने कहा कि यह फिक्शन पर आधारित फिल्म है। एचटी से बातचीत में मेजर मोहित शर्मा के भाई ने कहा 'मुझे यकीन है कि उन्होंने प्रक्रिया का पालन किया और इस पर फैसला लिया। यह अच्छी बात है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म में एक डिस्क्लेमर जोड़ा जाएगा। मुझे लगता है कि शर्मा के माता-पिता के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी ताकि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर विराम लग सके।'
मंगलवार को फिल्म 'धुरंधर' को सीबीएफसी की तरफ से क्लीन चिट मिल गई। सीबीएफसी ने कहा कि यह फिक्शन पर आधारित फिल्म है। एचटी से बातचीत में मेजर मोहित शर्मा के भाई ने कहा 'मुझे यकीन है कि उन्होंने प्रक्रिया का पालन किया और इस पर फैसला लिया। यह अच्छी बात है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म में एक डिस्क्लेमर जोड़ा जाएगा। मुझे लगता है कि शर्मा के माता-पिता के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी ताकि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर विराम लग सके।'
विज्ञापन
विज्ञापन
धुरंधर
- फोटो : एक्स
मेजर मोहित शर्मा के परिवार वालों का इल्जाम
दरअसल मेजर मोहित शर्मा के परिवार वालों ने याचिका में इल्जाम लगाया था कि फिल्म 'धुरंधर' इंडियन आर्मी या मेजर शर्मा के कानूनी वारिसों से इजाजत लिए बिना बनाई गई। फिल्म अशोक चक्र और मेडल विजेता मोहित शर्मा की जिंदगी, सीक्रेट ऑपरेशन और शहादत से सीधे जुड़ी हुई लगती है।
दरअसल मेजर मोहित शर्मा के परिवार वालों ने याचिका में इल्जाम लगाया था कि फिल्म 'धुरंधर' इंडियन आर्मी या मेजर शर्मा के कानूनी वारिसों से इजाजत लिए बिना बनाई गई। फिल्म अशोक चक्र और मेडल विजेता मोहित शर्मा की जिंदगी, सीक्रेट ऑपरेशन और शहादत से सीधे जुड़ी हुई लगती है।
क्या 7 दिसंबर को शादी कर सकते हैं स्मृति-पलाश ? फैंस की बधाईयों के बीच क्रिकेटर के भाई ने दिया ऐसा जवाब
निर्देशक आदित्य धर का स्पष्टीकरण
इस मामले पर निर्देशक आदित्य धर पहले ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में रिप्लाई करते हुए कहा 'हमारी फिल्म धुरंधर बहादुर मेजर शर्मा AC(P)SM की जिंदगी पर आधारित नहीं है। यह एक आधिकारिक स्पष्टीकरण है। अगर हम भविष्य में उन पर कोई बायोपिक बनाएंगे, तो परिवार की पूरी सहमति और सलाह के साथ, और उनके बलिदान और विरासत का पूरा सम्मान करते हुए बनाएंगे।'
'धुरंधर' के बारे में
फिल्म 'धुरंधर' जिसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन भी हैं, 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी। यह स्पाई थ्रिलर फिल्म है।
इस मामले पर निर्देशक आदित्य धर पहले ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में रिप्लाई करते हुए कहा 'हमारी फिल्म धुरंधर बहादुर मेजर शर्मा AC(P)SM की जिंदगी पर आधारित नहीं है। यह एक आधिकारिक स्पष्टीकरण है। अगर हम भविष्य में उन पर कोई बायोपिक बनाएंगे, तो परिवार की पूरी सहमति और सलाह के साथ, और उनके बलिदान और विरासत का पूरा सम्मान करते हुए बनाएंगे।'
'धुरंधर' के बारे में
फिल्म 'धुरंधर' जिसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन भी हैं, 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी। यह स्पाई थ्रिलर फिल्म है।