{"_id":"685250a43166adb1c30227d9","slug":"ed-sheeran-sang-bollywood-song-for-shahrukh-khan-movie-king-singer-reacts-to-a-post-2025-06-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में गाना गाएंगे एड शीरन, सिंगर ने खुद ही कर दिया कन्फर्म?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में गाना गाएंगे एड शीरन, सिंगर ने खुद ही कर दिया कन्फर्म?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 18 Jun 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार
Ed Sheeran Song For Shahrukh Khan: पॉप सिंगर एड शीरन के शाहरुख खान की फिल्म किंग के लिए एक गाना गाने की खबर अब सामने आ रही है। जी हां, खुद सिंगर ने एक हिंट दे दिया है।
एड शीरन और शाहरुख खान
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
पॉप सिंगर एड शीरन एक बार फिर भारतीय फैंस को चौंकाने के मूड में हैं। इस बार उन्होंने ऐसा खुलासा किया है जिससे शाहरुख खान और बॉलीवुड के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि ऐसा सचमुच होता है या नहीं, फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन मशहूर ब्रिटिश सिंगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से पुष्टि की है कि उन्होंने किंग खान यानी शाहरुख की आगामी फिल्म 'किंग' के लिए एक हिंदी गाना रिकॉर्ड किया है। खास बात ये है कि इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।
बॉलीवुड से जुड़ी एड शीरन की खास पेशकश
पहले ही भारत में अपने कॉन्सर्ट्स और भारत प्रेम के लिए चर्चा में रह चुके एड शीरन ने इस बार इंस्टाग्राम पर एक कमेंट के जरिए बताया कि उन्होंने एक हिंदी गाना रिकॉर्ड किया है। उन्होंने कहा कि यह गाना शाहरुख खान की फिल्म का हिस्सा है और ये गाना पंजाबी वर्जन में ‘सैफायर’ नामक गाने पर आधारित है, जिसमें अरिजीत सिंह भी शामिल हैं। ये खुलासा होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया।
अरिजीत सिंह और एड शीरन की जोड़ी
हाल ही में दोनों सिंगर्स को भारत में एक साथ घूमते हुए देखा गया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों किसी खास म्यूजिकल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अब जबकि ये साफ हो गया है कि वे शाहरुख की फिल्म के लिए गा रहे हैं, तो फैंस इस गाने को लेकर और भी बेसब्र हो गए हैं।
‘किंग’ में दमदार स्टारकास्ट
शाहरुख खान की ‘किंग’ फिल्म पहले से ही एक मेगा बजट और बड़े स्तर पर बनाई जा रही फिल्म है। इसे डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जो इससे पहले ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं। फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है, जिसमें सुहाना खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, अर्जुन वर्सी, जैकी श्रॉफ, और राघव जुयाल जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को 2026 में रिलीज करने की योजना है।
शाहरुख का नया म्यूजिकल एक्सपेरिमेंट
शाहरुख खान हमेशा से नए और इंटरनेशनल म्यूजिकल टैलेंट को अपनी फिल्मों में शामिल करते आए हैं। चाहे वो पहले 'चक दे इंडिया' में शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी हो या ‘पठान’ में विशाल-शेखर की सुपरहिट धुनें—किंग खान का म्यूजिक सेंस हमेशा अलग और असरदार रहा है। ऐसे में एड शीरन जैसे इंटरनेशनल स्टार का इस प्रोजेक्ट से जुड़ना फिल्म की ग्रैंडनेस को और बढ़ाता है।
Trending Videos
बॉलीवुड से जुड़ी एड शीरन की खास पेशकश
पहले ही भारत में अपने कॉन्सर्ट्स और भारत प्रेम के लिए चर्चा में रह चुके एड शीरन ने इस बार इंस्टाग्राम पर एक कमेंट के जरिए बताया कि उन्होंने एक हिंदी गाना रिकॉर्ड किया है। उन्होंने कहा कि यह गाना शाहरुख खान की फिल्म का हिस्सा है और ये गाना पंजाबी वर्जन में ‘सैफायर’ नामक गाने पर आधारित है, जिसमें अरिजीत सिंह भी शामिल हैं। ये खुलासा होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अरिजीत सिंह और एड शीरन की जोड़ी
हाल ही में दोनों सिंगर्स को भारत में एक साथ घूमते हुए देखा गया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों किसी खास म्यूजिकल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अब जबकि ये साफ हो गया है कि वे शाहरुख की फिल्म के लिए गा रहे हैं, तो फैंस इस गाने को लेकर और भी बेसब्र हो गए हैं।
‘किंग’ में दमदार स्टारकास्ट
शाहरुख खान की ‘किंग’ फिल्म पहले से ही एक मेगा बजट और बड़े स्तर पर बनाई जा रही फिल्म है। इसे डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जो इससे पहले ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं। फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है, जिसमें सुहाना खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, अर्जुन वर्सी, जैकी श्रॉफ, और राघव जुयाल जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को 2026 में रिलीज करने की योजना है।
शाहरुख का नया म्यूजिकल एक्सपेरिमेंट
शाहरुख खान हमेशा से नए और इंटरनेशनल म्यूजिकल टैलेंट को अपनी फिल्मों में शामिल करते आए हैं। चाहे वो पहले 'चक दे इंडिया' में शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी हो या ‘पठान’ में विशाल-शेखर की सुपरहिट धुनें—किंग खान का म्यूजिक सेंस हमेशा अलग और असरदार रहा है। ऐसे में एड शीरन जैसे इंटरनेशनल स्टार का इस प्रोजेक्ट से जुड़ना फिल्म की ग्रैंडनेस को और बढ़ाता है।