सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   ed sheeran sang bollywood song for shahrukh khan movie king singer reacts to a post

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में गाना गाएंगे एड शीरन, सिंगर ने खुद ही कर दिया कन्फर्म?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 18 Jun 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार

Ed Sheeran Song For Shahrukh Khan: पॉप सिंगर एड शीरन के शाहरुख खान की फिल्म किंग के लिए एक गाना गाने की खबर अब सामने आ रही है। जी हां, खुद सिंगर ने एक हिंट दे दिया है।

ed sheeran sang bollywood song for shahrukh khan movie king singer reacts to a post
एड शीरन और शाहरुख खान - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पॉप सिंगर एड शीरन एक बार फिर भारतीय फैंस को चौंकाने के मूड में हैं। इस बार उन्होंने ऐसा खुलासा किया है जिससे शाहरुख खान और बॉलीवुड के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि ऐसा सचमुच होता है या नहीं, फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन मशहूर ब्रिटिश सिंगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से पुष्टि की है कि उन्होंने किंग खान यानी शाहरुख की आगामी फिल्म 'किंग' के लिए एक हिंदी गाना रिकॉर्ड किया है। खास बात ये है कि इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।
Trending Videos


बॉलीवुड से जुड़ी एड शीरन की खास पेशकश
पहले ही भारत में अपने कॉन्सर्ट्स और भारत प्रेम के लिए चर्चा में रह चुके एड शीरन ने इस बार इंस्टाग्राम पर एक कमेंट के जरिए बताया कि उन्होंने एक हिंदी गाना रिकॉर्ड किया है। उन्होंने कहा कि यह गाना शाहरुख खान की फिल्म का हिस्सा है और ये गाना पंजाबी वर्जन में ‘सैफायर’ नामक गाने पर आधारित है, जिसमें अरिजीत सिंह भी शामिल हैं। ये खुलासा होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


Reddit Post about Ed Sheeran39s comment

अरिजीत सिंह और एड शीरन की जोड़ी
हाल ही में दोनों सिंगर्स को भारत में एक साथ घूमते हुए देखा गया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों किसी खास म्यूजिकल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अब जबकि ये साफ हो गया है कि वे शाहरुख की फिल्म के लिए गा रहे हैं, तो फैंस इस गाने को लेकर और भी बेसब्र हो गए हैं।

‘किंग’ में दमदार स्टारकास्ट
शाहरुख खान की ‘किंग’ फिल्म पहले से ही एक मेगा बजट और बड़े स्तर पर बनाई जा रही फिल्म है। इसे डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जो इससे पहले ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं। फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है, जिसमें सुहाना खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, अर्जुन वर्सी, जैकी श्रॉफ, और राघव जुयाल जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को 2026 में रिलीज करने की योजना है।

शाहरुख का नया म्यूजिकल एक्सपेरिमेंट
शाहरुख खान हमेशा से नए और इंटरनेशनल म्यूजिकल टैलेंट को अपनी फिल्मों में शामिल करते आए हैं। चाहे वो पहले 'चक दे इंडिया' में शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी हो या ‘पठान’ में विशाल-शेखर की सुपरहिट धुनें—किंग खान का म्यूजिक सेंस हमेशा अलग और असरदार रहा है। ऐसे में एड शीरन जैसे इंटरनेशनल स्टार का इस प्रोजेक्ट से जुड़ना फिल्म की ग्रैंडनेस को और बढ़ाता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed