ED: नुसरत जहां के बाद अब एक और अभिनेत्री को प्रवर्तन निदेशालय ने किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला?
हाल ही में 33 वर्षीय अभिनेत्री नुसरत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित पूरे मामले में सफाई पेश की थी। उन्होंने बताया था कि 2017 में ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कोलकाता के बाहरी इलाके में न्यू टाउन में वरिष्ठ नागरिकों को फ्लैट देने का वादा करके कथित धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में बंगाली अभिनेत्री रूपलेखा मित्रा को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बारे में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईडी ने मंगलवार को इसी मामले में टीएमसी सांसद और अभिनेता नुसरत जहां को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया था।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि नुसरत और रूपलेखा दोनों रियल एस्टेट कंपनी के तीन निदेशकों में से थे, जिन्होंने लोगों को धोखा दिया। बता दें कि ईडी की जांच वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह से संबंधित है, जिन्होंने हाल ही में एक रियल एस्टेट कंपनी पर न्यू टाउन क्षेत्र में फ्लैट देने का वादा करके धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
Janmashtami 2023: चकाचौंध भरी दुनिया छोड़ कृष्ण भक्ति में लीन हुईं ये एक्ट्रेस, जीती हैं संन्यासी जीवन
हाल ही में 33 वर्षीय अभिनेत्री नुसरत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी और किसी भी धोखाधड़ी के काम में शामिल होने के आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि उन्होंने मार्च 2017 में कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान बशीरहाट से टीएमसी सांसद ने कहा था कि उन्होंने कंपनी से कर्ज लिया था और मई 2017 में इसे ब्याज सहित चुका दिया था।
Thank You For Coming: ओशो के विचारों को आगे बढ़ाती एकता कपूर की नई फिल्म, भूमि पेडनेकर को मिली एक नई चुनौती