सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Fiza movie completes its 25 years of releasing starrer karishma kapoor hrithik roshan

25 Years Of Fiza: करिश्मा से पहले ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद, जब ऋतिक के फैंस हुए नाराज; जानिए कुछ अनसुने किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Mon, 08 Sep 2025 08:22 AM IST
विज्ञापन
सार

Silver Jubilee Of Fiza: करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन अभिनीत रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'फिजा' को आज सोमवार के दिन रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर हम जानेंगे फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें। 
 

Fiza movie completes its 25 years of releasing starrer karishma kapoor hrithik roshan
फिजा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज 8 सितंबर के ही दिन 25 साल पहले यानी साल 2000 में 'फिजा' फिल्म रिलीज हुई थी। ये फिल्म आज अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है। करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन की इस फिल्म में आतंकवाद के दलदल में फंसे एक मासूम परिवार की कहानी दिखाई जाती है। खालिद मोहम्मद द्वारा निर्देशित यह फिल्म बंगाल दंगो के बाद की कहानी प्रदर्शित करता है, जिसमें अमन (ऋतिक रोशन) नाम का नौजवान लड़का गायब हो जाता है और आंतकवादियों के गिरोह में शामिल हो जाता है। फिर उसका पूरा परिवार उसे वापस ले आने की जद्दोजहद करता है। इसी पृष्ठभूमि पर आधारित है यह फिल्म। 'फिजा' फिल्म के सिल्वर जुबली के मौक पर जानिए कुछ रोचक बातें, जिससे आप अनजान हैं।

Trending Videos

 

Fiza movie completes its 25 years of releasing starrer karishma kapoor hrithik roshan
फिजा - फोटो : सोशल मीडिया

शुरुआत में 'फिजा' फिल्म में ऋतिक रोशन का रोल बहुत छोटा था। लेकिन ‘कहो ना प्यार है’ के रातोंरात ब्लॉकबस्टर हो जाने के बाद, निर्देशक खालिद मोहम्मद घबरा गए। उन्हें पता था कि ऋतिक से लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं, इसलिए उन्होंने उनका रोल बढ़ा दिया। फिर बाद में अभिनेता के सीन्स को बढ़ाया गया, जिसमें उनके वर्कआउट, कुछ गाने आदि शामिल थे।


साथ ही आपको बताते चलें कि जब 'फिजा' रिलीज हुई थी, उस समय करिश्मा कपूर की अभिषेक बच्चन से सगाई हो चुकी थी। इसलिए वह अपनी होने वाली सास (जया बच्चन) की बेटी का किरदार फिल्म में निभा रही थीं।

यह खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' को मिला पहला वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी, इस हफ्ते भी कोई सदस्य नहीं हुआ घर से बेघर

विज्ञापन
विज्ञापन

Fiza movie completes its 25 years of releasing starrer karishma kapoor hrithik roshan
उर्मिला मातोंडकर और करिश्मा कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम

इस फिल्म में करिश्मा कपूर की भूमिका के लिए पहले उर्मिला मातोंडकर को साइन किया गया था लेकिन उन्होंने बाद में मना कर दिया था।

 

वहीं 'फिजा' के निर्देशक खालिद मोहम्मद चाहते थे कि उनकी लिखी हुई फिल्म की स्क्रिप्ट का निर्देशन राम गोपाल वर्मा करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

'फिजा' फिल्म की काफी आलोचना हुई थी, क्योंकि 'कहो ना प्यार है' से सुपरहिट होने के बाद ऋतिक के प्रशंसक 'फिजा' में उन्हें दरकिनार होते देख हैरान थे। इस कारण फैंस उनकी भूमिका और फिल्म से खुश नहीं थे और फिल्म फ्लॉप हो गई।

फिजा फिल्म के बारे में
‘फिजा’ में ऋतिक रोशन करिश्मा कपूर के अलावा ईशा कोप्पिकर,  जया बच्चन, मनोज बाजपेयी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। वहीं सुष्मिता सेन गेस्ट अपीयरेंस में थीं। आपको बताते चलें कि इसी फिल्म से ईशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में करिश्मा कपूर ने फिजा नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जो ऋतिक की बहन रहती हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed