सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Garhwali Film Birni Aankhi Released on Videos Alarm Uttarakhand Own OTT Platform

वीडियोज अलार्म पर रिलीज हुई गढ़वाली फिल्म ‘बिरणी आंखी’, उत्तराखंड के अपने ओटीटी पर शुरू हुआ एक नया अध्याय

देहरादून Published by: मार्केटिंग डेस्क Updated Sat, 17 Jan 2026 08:00 PM IST
विज्ञापन
सार

Garhwali Film Birni Aankhi Release on Videos Alarm: उत्तराखंड के पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वीडियोज अलार्म’ पर आज गढ़वाली फिल्म ‘बिरणी आंखी’ रिलीज हुई। इसी के साथ उत्तराखंड की क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहुंचाने की कोशिश में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। 

Garhwali Film Birni Aankhi Released on Videos Alarm  Uttarakhand Own OTT Platform
गढ़वाली फिल्म ‘बिरणी आंखी’ का पोस्टर - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी ओटीटी प्लेफॉर्म अब सामने आने लगे हैं। हाल ही में उत्तराखंड का अपना ओटीटी प्लेटफाॅर्म वीडियोज अलार्म चर्चा में है। इस प्लेटफॉर्म पर एक गढ़वाली फिल्म ‘बिरणी आंखी’ आज रिलीज हुई। इससे क्षेत्रीय भाषा की फिल्म और कंटेंट को एक बेहतरीन मंच मिला है।

Trending Videos

कलाकारों के अभिनय ने किया मंत्रमुग्ध 
गढ़वाली में बनी फिल्म ‘बिरणी आंखी’ का पोस्टर, टीजर सॉन्ग कोटद्वार में बीते तीन जनवरी को रिलीज हुआ था। आज शनिवार 17 जनवरी को यह फिल्म रिलीज भी हो चुकी है। इस फिल्म के निर्माता दीपक देव सागर और निर्देशक फैसल सैफी हैं। मुख्य कलाकारों में कोटद्वार के सूरज कोटनाला, शिवानी भट्ट, अंशूल भारद्वाज शामिल हैं। इन कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन


रिश्तों की गहराई पेश करती है फिल्म
फिल्म ‘बिरणी आंखी’ के निर्माता दीपक देव सागर और निर्देशक फैसल सैफी ने अपने अनुभव और कौशल से एक ऐसी कहानी पर्दे पर उकेरी है, जो दिल को छू लेने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग कोटद्वार के निकट के क्षेत्रों के साथ ही दुगड्डा, लैंसडाउन, आमसौड, फतेहपुर और दिल्ली में की गई है। ‘बिरणी आंखी’ पहाड़ की जिंदगी, रिश्तों की गहराई और मानवीय संवेदनाओं को बेहद सशक्त तरीके से पेश करती है। 

 

Garhwali Film Birni Aankhi Released on Videos Alarm  Uttarakhand Own OTT Platform
गढ़वाली फिल्म ‘बिरणी आंखी’ का एक दृश्य - फोटो : इंस्टाग्राम

पहाड़ी लोगों का संघर्ष बयां करती है ‘बिरणी आंखी’ 
इस फिल्म की कहानी आम पहाड़ी लोगों का संघर्ष बयां करती है। साथ ही प्रेम जैसा भावनात्मक पक्ष भी फिल्म को खास बनाता है। फिल्म ‘बिरणी आंखी’ अब वीडियोज अलार्म ऐप पर उपलब्ध है। इसे दर्शक कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं। फिल्म से जुड़े कलाकारों और टीम को उम्मीद है कि दर्शकों का प्यार और समर्थन उत्तराखंडी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

अब तक ये फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं
वीडियोज अलार्म ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत सहित 18 देशों में देखा जा रहा है, जो कि अपने आप में इस ओटीटी की लोकप्रियता को दर्शाता है। इस प्लेटफॉर्म पर अब तक ‘असगार’, ‘मीठी मां कु आर्शीवाद’, ‘रत्ब्याण’, ‘धरती म्यारा कुमाऊं की’, ‘शहीद’ जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
आने वाले दिनों में भी यहां कई नई फिल्में देखने को मिलेगी। यह ऐप एंड्रॉइड फोन, आईओएस फोन और एंड्रॉइड टीवी पर भी उपलब्ध है। इसे आप सिर्फ 99 रुपए प्रतिवर्ष में देख सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed