पत्नी आकांक्षा के बचाव में आए गौरव खन्ना, वायरल डांस वीडियो पर दी सफाई; बोले- ‘ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता’
Gaurav Khanna Defends Wife Akansha Chamola: गौरव खन्ना उस वक्त चर्चाओं में आ गए जब उनकी पत्नी आकांक्षा का एक डांस वीडियो सामने आया था। आकांक्षा को इस पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब गौरव ने पत्नी का बचाव करते हुए इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए बिग बॉस 19 के विजेता ने क्या कुछ कहा…
विस्तार
बिग बॉस 19 का समापन हुए 20 दिनों का वक्त बीत चुका है, लेकिन शो के विजेता गौरव खन्ना लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बेशक इसके कारण अलग-अलग हैं। बीते दिनों गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला को एक पार्टी में डांस करने पर ट्रोल किया गया था। अब गौरव अपनी पत्नी के समर्थन में आए हैं और उन्होंने पत्नी का बचाव करते हुए इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
गौरव ने बताई पूरी स्थिति
बीते दिनों गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में आकांक्षा एक पार्टी में कुछ लोगों के साथ डांस कर रही थीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजेंस उन्हें ट्रोल करने लगे। कई लोगों ने उनके डांस मूव्स पर सवाल उठाए तो कुछ ने उनके वहां होने और उनके व्यवहार पर भी कमेंट किए। अब इन सब ट्रोलिंग पर गौरव खन्ना की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने अपनी पत्नी का बचाव किया है। हंगामा स्टूडियो के साथ बातचीत के दौरान गौरव ने कहा कि सबसे पहले मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थीं, वे मेरी पब्लिसिस्ट टीम की सदस्य थीं। उन्होंने बिग बॉस 19 के घर में मेरे रहने के दौरान कड़ी मेहनत की थी। यह उनकी सफलता की पार्टी थी और हम उनके जश्न में शामिल होने के लिए वहां गए थे। चूंकि मुझे डांस करना ज्यादा पसंद नहीं है, इसलिए मेरी पत्नी आकांक्षा ने सोचा कि उन्हें भी उनके साथ शामिल होना चाहिए और इस पल को और खास बनाना चाहिए। क्योंकि यह हम सबकी जीत थी।
सोशल मीडिया की बातों पर नहीं देता ध्यान
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए गौरव खन्ना ने कहा कि उनमें से कई तो यह भी नहीं जानते कि वह किसके साथ डांस कर रही थी। मैं बस पीछे खड़ा रहा और उसे इसका आनंद लेने दिया क्योंकि आखिर यह मेरी टीम की जीत थी। मेरी गैरमौजूदगी में इन्हीं लोगों ने मेरे लिए कड़ी मेहनत की थी और उन्हें भी एंजॉय करने का हक है। जहां तक ट्रोलर्स की बात है, मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं समझता हूं कि वे किसी न किसी के प्रशंसक हैं। उनका भी कोई न कोई मकसद होता है जिससे वे इस जोड़े को नीचा दिखा सकें, ताकि हमारी पसंदीदा सेलिब्रिटी बेहतर दिखें। मैं सोशल मीडिया यूजर्स की बातों पर ध्यान नहीं देता। आकांक्षा काफी चिल और एंजॉय करने वाली हैं और मुझे उनका ये स्वभाव पसंद है।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 वॉल्यूम 2 भारत में रिलीज, फाइनल एपिसोड के लिए फैंस बेकरार; जानें कबसे होगा स्ट्रीम
2016 में गौरव ने की थी आकांक्षा से शादी
गौरव और आकांक्षा ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 24 नवंबर 2016 को शादी कर ली थी। यह शादी कानपुर में तीन दिन तक चले भव्य समारोह में संपन्न हुई थी। हाल ही में गौरव ने 7 दिसंबर को हुए बिग बॉस 19 के फाइनल में ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने फाइनलिस्ट फरहाना भट्ट को हराकर खिताब अपने नाम किया।