सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Golden Globe Awards 2026 Nomination list Release

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2026 की नॉमिनेशन लिस्ट हुई जारी, देखें कौन सी फिल्मों और सीरीज को मिली जगह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Mon, 08 Dec 2025 09:36 PM IST
सार

Golden Globe Awards 2026 Nomination list : सोमवार को 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई है। लगभग 28 कैटेगरी में नॉमिनेशन किए गए हैं। जानिए, पूरी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड नॉमिनेशन की लिस्ट के बारे में।

विज्ञापन
Golden Globe Awards 2026 Nomination list Release
83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट जारी - फोटो : इंस्टाग्राम@goldenglobes
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगले साल की शुरुआत में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का शानदार इवेंट होने वाला है। 11 जनवरी को यह अवॉर्ड अलग-अलग कैटेगरी में दिए जाएंगे। इस अवॉर्ड इवेंट को कॉमेडियन निक्की ग्लेसर होस्ट करेंगी। वह लगातार दूसरे साल इस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट कर रही हैं। आज यानी 8 दिसंबर को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट जारी की गई है। 

Trending Videos


अलग-अलग कैटेगिरी में हुआ फिल्मों का नॉमिनेशन
बेस्ट मोशन पिक्चर-ड्रामा कैटेगरी में फ्रैंकनस्टाइन, हैमनेट, इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट, द सीक्रेट एजेंट, सेंटिमेंटल वैल्यू, सिनर्स जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल और कॉमेडी कैटेगरी में ब्लू मून, बुगोनिया, मार्टी सुप्रीम, नो अदर चॉइस, नोवेल वेग और वन बैटल आफ्टर अनदर शामिल रहीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Golden Globes (@goldenglobes)

इन डायरेक्टर्स-एक्टर का लिस्ट में शामिल हुआ नाम 
83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट में बेस्ट डायरेक्टर के तौर पर कई निर्देशकों के नाम शामिल हुए हैं। फिल्म वन बैटल आफ्टर अनदर के लिए पॉल थॉमस एंडरसन, सिनर्स के लिए रयान कूगलर, फ्रैंकनस्टाइन के लिए गुइलेर्मो डेल टोरो, इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट के लिए जाफर पनाही, सेंटिमेंटल वैल्यू के लिए जोआचिम ट्रायर और हैमनेट के लिए क्लो झाओ का नॉमिनेशन हुआ है। 
इसी तरह मोशन पिक्चर की म्यूजिकल और काॅमेडी केटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर रोज बर्न का नॉमिनेशन हुआ, उन्होंने फिल्म ‘इफ आई हेड लेग्स आई किक यू’ में दमदार अभिनय किया है। इसी कैटेगरी में विकेड: फॉर गुड के लिए सिंथिया एरिवो,  सॉन्ग संग ब्लू के लिए केट हडसन, वन बैटल आफ्टर अनदर के लिए चेस इनफिनिटी, द टेस्टामेंट ऑफ एन ली के लिए अमांडा सेफ्राइड और बुगोनिया के लिए एमा स्टोन का नाम शामिल है। वहीं म्यूजिकल और कॉमेडी मोशन पिक्चर केटेगरी में ही बेस्ट एक्टर के तौर पर कई लोगों के शामिल हुए हैं।  मार्टी सुप्रीम के लिए टिमोथी चालमेट, जैक केली के लिए जॉर्ज क्लूनी,  वन बैटल आफ्टर अनदर के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो, ब्लू मून के लिए इथन हॉक, नो अदर चॉइस के लिए ली ब्युंग-हुन, बुगोनिया के लिए जेसी प्लेमन्स को नॉमिनेट किया गया है।   

इन लोगों को भी मिला नॉमिनेशन 
मोशन पिक्चर केटेगरी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर कई एक्ट्रेस को नॉमिनेट किया गया है। जैसे  द स्मैशिंग मशीन के लिए एमिली ब्लंट, सेंटिमेंटल वैल्यू के लिए एली फैनिंग, विकेड: फॉर गुड के लिए एरियाना ग्रांडे,  सेंटिमेंटल वैल्यू के लिए इंगा इब्सडॉटर लिलियास, वेपन्स के लिए एमी मैडिगन और  वन बैटल आफ्टर अनदर के लिए टेयाना टेलर को चुना गया है। 
वहीं मोशन पिक्चर केटेगरी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए बेनिशिया डेल टोरो, जैकब एलोर्डी, पॉल मेस्कल, शॉन पेन, एडम सैंडलर और स्टेलन स्कार्सगार्ड को चुना गया है। 

सीरीज केटेगरी में शामिल हुए ये नाम 
एडोलसेंस, ऑल हर फॉल्ट, द बीस्ट इन मी, ब्लैक मिरर, द गर्लफ्रेंड, द डिप्लोमैट, द पिट, प्लुरिब, सेवरेंस, स्लो हॉर्सेस, द व्हाइट लोटस, एबॉट एलिमेंट्री, द बेयर, हैक्स, नोबडी वॉन्ट्स दिस, ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग और द स्टूडियो जैसी सीरीज अलग-अलग जॉनर केटेगरी में चुनी गई हैं। देखना होगा कि कौन अपने नाम ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड कर पाता है। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed