सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood Director Rob Reiner Mansion In News Two people Were found Dead

Rob Reiner: हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब रेनर और पत्नी घर में मृत मिले, हत्या का शक; चल रही है जांच

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Mon, 15 Dec 2025 09:43 AM IST
सार

Hollywood Director Rob Reiner Died: हॉलीवुड के नामी डायरेक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी अपने घर में मृत पाए गए। मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार दोनों की हत्या हुई है। इस मामले की पुलिस अभी जांच कर रही है। 

विज्ञापन
Hollywood Director Rob Reiner Mansion In News Two people Were found Dead
हॉलीवुड डायरेक्टर रॉब रेनर - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार दोपहर को डायरेक्टर और एक्टर रॉब रेनर अपने ब्रेंटवुड वाले घर में मृत पाए गए। उनके घर में फायरफाइटर्स को एक आदमी और एक महिला मृत मिले थे। पहले पुलिस की तरफ से दोनों शवों की पहचान और मौत के कारण की पुष्टि नहीं की गई थी। लेकिन बाद में डायरेक्टर रॉब रेनर के परिवार के प्रवक्ता ने मीडिया को कहा, ‘बहुत दुख के साथ हम मिशेल और रॉब रेनर की मौत की जानकारी साझा कर रहे हैं। इस बात से हम दुखी हैं। हम इस मुश्किल वक्त में प्राइवेसी बनाए रखने की अपील करते हैं।’

Trending Videos


मामले की जांच हुई शुरू 
एनबीसी4 की खबर के अनुसार लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि घर के अंदर एक आदमी और एक महिला मृत पाए गए, जिनकी उम्र लगभग 78 और 68 साल है। एलएपीडी रॉबरी होमिसाइड डिवीजन इस मामले की जांच कर रहा था। अधिकारियों ने कहा कि वे अभी कोई जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं। रविवार शाम को डायरेक्टर रॉब रेनर के मेंशन पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी। परिवार को भी इस बारे में सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: John Cena: WWE से जॉन सीना का संन्यास, जारी रहेगा फिल्म करियर; अब तक इन बेहतरीन फिल्मों में आ चुके नजर 

पड़ोसियों ने साझा की घर में रहने वालों सदस्यों की जानकारी 
रॉब रेनर के पड़ोसियों ने बताया कि डायरेक्टर और उनकी पत्नी उस घर में रहते हैं। प्रॉपर्टी रिकॉर्ड से भी पता चलता है कि रेनर ही इस घर के मालिक हैं। रेनर और उनकी पत्नी मिशेल ने 1989 में शादी की थी। इनके तीन बच्चे हैं। टीएमजेड (TMZ) न्यूज पोर्टल के अनुसार हॉलीवुड फिल्ममेकर रॉब रेनर और उनकी पत्नी को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा गया। अब उनकी हत्या की जांच चल रही है।

इन फिल्मों के लिए चर्चित रहे रॉब रेनर 
रॉब रेनर एक ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्ममेकर और एक्टर हैं। वह ‘दिस इज स्पाइनल टैप’, ‘ए फ्यू गुड मेन’, और ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्मों को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed