एकॉन बसा रहे अपने नाम का शहर 'एकॉन सिटी', शाहरुख की 'रा-वन' के लिए गा चुके हैं गाना

शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म 'रॉ वन' में 'छम्मक छल्लो' गाने वाले सिंगर और रैपर एकॉन हाल फिलहाल में सुर्खियों में हैं। दरअसल एकॉन अफ्रीका में अपना खुद का शहर बसा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके बारे में एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उनके शहर का एग्रीमेंट सेनेगल सरकार ने फाइनल कर दिया है।

बता दें कि साल 2018 में अपने इस सपने के बारे में एकॉन ने सभी को बताया था। एकॉन का शहर एकॉन सिटी होगा, जिसे अफ्रीका के सेनेगल में बसाया जा रहा है। बता दें कि एकॉन सिटी का निर्माण सेनेगल के राष्ट्रपति मैके सैल द्वारा एकॉन को तोहफे में दी गई 2000 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है। बड़ी बात है कि एकॉन सिटी पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर आधारित होगा। एकॉन के मुताबिक, 'इस एकॉन सिटी में सभी कुछ नवीकरण योग्य होगा, एकॉन-टेनमेंट सोलर सिटी होगी।'
गौरतलब है कि एकॉन सिटी में क्रिप्टोकरंसी एकॉइन का यूज किया जाएगा। इस बारे में मीडिया से बातचीत में एकॉन ने कहा था कि यह दस साल लंबा प्रोजेक्ट है और इस वजह से हम इस काम को कई हिस्सों में पूरा करेंगे। शहर का निर्माण कार्य मार्च से शुरू किया जाएगा। जबकि इसका दूसरा चरण 2025 में शुरू होगा।'
A post shared by AKON (@akon) on