अभिनेत्री एम्बर हर्ड और उनके पूर्व पति हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। जहां एक्ट्रेस ने अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए तो वहीं जॉनी डेप ने भी मानहानि की केस दायर किया था और इसमें उनके पक्ष में फैसला आया। हालांकि इसके बाद भी दोनों पक्ष के बीच सहमति नहीं बन पा रही थी लेकिन अब आखिरकार एम्बर हर्ड ने इस मामले में समझौता करने का फैसला कर लिया है। हालांकि इससे पहले एक्ट्रेस ने एक लंबा पोस्ट साझा किया और कहा कि उन्होंने कभी इसे नहीं चुना।
{"_id":"63a0b1ef5edeff63272ab7f6","slug":"amber-heard-to-settle-defamation-case-with-ex-husband-johnny-depp-says-i-never-chose-this","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Amber Heard: मानहानि केस में जॉनी डेप के साथ समझौता करेंगी एम्बर हर्ड, बोलीं- मैंने इसे कभी नहीं चुना लेकिन..","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Amber Heard: मानहानि केस में जॉनी डेप के साथ समझौता करेंगी एम्बर हर्ड, बोलीं- मैंने इसे कभी नहीं चुना लेकिन..
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Tue, 20 Dec 2022 12:48 AM IST
विज्ञापन

जॉनी डेप, एम्बर हर्ड
- फोटो : social media

Trending Videos

एम्बर हर्ड-जॉनी डेप
- फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर यह साझा किया है कि वह अपने पूर्व पति द्वारा उनके खिलाफ दायर किए गए करोड़ों डॉलर के मानहानी मामले में एक समझौते पर पहुंच गई हैं, लेकिन इसी के साथ एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि काफी विचार-विमर्श के बाद उन्होंने अपने पूर्व पति जॉनी डेप के साथ मानहानि मामले को निपटाने के लिए एक बहुत कठिन फैसला लिया है लेकिन यह कहना जरूरी है कि मैंने इसे कभी नहीं चुना। "मैं बस एक और मुकदमे से नहीं गुजर सकती।"
Kutte Trailer: विशाल के संवादों संग तब्बू ने दिखाए नए तेवर, आसमान की पहली फिल्म का आज रिलीज होगा ट्रेलर
विज्ञापन
विज्ञापन

एम्बर हर्ड
- फोटो : सोशल मीडिया
एम्बर हर्ड ने अपने नोट में यह भी कहा कि "मैं ये फैसला अमेरिकी कानूनी प्रणाली में विश्वास खोने के बाद ले रही हूं, जहां मेरी असुरक्षित गवाही सोशल मीडिया के चारे के रूप में काम करती है। अब मेरे पास आखिरकार खुद को उस चीज से मुक्त करने का अवसर है जिसमें मैं पिछले छह साल से छोड़ने की कोशिश कर रही थी।" इसके अलावा भी अभिनेत्री ने काफी लंबा नोट साझा किया है।

जॉनी डेप-एम्बर हर्ड
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि जूरी ने मानहानि केस में जॉनी डेप के हक में फैसला दिया था और साथ ही एम्बर हर्ड को निर्देश दिया था कि उन्हें जॉनी डेप को 10 मिलियन डॉलर चुकाने होंगे। इस फैसले के बाद अभिनेत्री ने कहा था कि उनकी माली हालत ठीक नहीं है और वह इतना बड़ा भुगतान करने में असमर्थ हैं।