हॉलीवुड फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' ने पूरी दुनिया में धुआंधार कमाई से तहलका मचा दिया है। फिल्म को रिलीज हुए महज चार ही दिन हुए हैं और इसने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। दूसरे देशों के अलावा इस फिल्म को भारत में भी बेशुमार प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि टिकट खिड़की पर फिल्म पूरी रफ्तार के साथ कमाई कर रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया।
Avatar 2 BO Collection: 150 करोड़ के करीब पहुंची 'अवतार 2', मंडे टेस्ट में ऐसा रहा फिल्म का हाल
निर्देशक जेम्स कैमरून की इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। 13 साल बाद उन्होंने फैंस को 'अवतार 2' के रूप में बड़ी सौगात दी है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 40.3 करोड़, दूसरे दिन 42.5 करोड़ और तीसरे दिन 46 करोड़ का बिजनेस किया था। रविवार के दिन फिल्म को छुट्टी का फायदा मिला और इसने अंग्रेजी भाषा में 23 करोड़, हिंदी में 15.3 करोड़, तेलुगू में 4.4 करोड़, तमिल में 2.8 करोड़ और मलयालम में 50 लाख की कमाई की थी।
Darshan Thoogudeepa: कन्नड़ एक्टर दर्शन पर इवेंट में फेंकी गई चप्पल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वहीं, अब फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन भी अब सामने आ गया है। यह फिल्म मंडे टेस्ट में पूरे अंकों के साथ पास हो गई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 18.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 147.30 करोड़ हो गया है। बता दें कि यह आंकड़े शुरुआती हैं, जिनमें बाद में बदलाव देखने को मिल सकता है।
Filmy Wrap: ‘पठान’ को लेकर नहीं थम रहा विवाद और इस बीमारी से पीड़ित हैं उर्फी, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें
सोमवार की ताबड़तोड़ कमाई के बाद 'अवतार 2' अब फुल स्पीड के साथ 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। माना जा रहा है कि दूसरे वीकएंड में यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस क्लब में शामिल हो जाएगी। गौरतलब है कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्म को पीछे छोड़ दिया था। हालांकि साल के सबसे बड़ी ओपनर का ताज अभी भी 'केजीएफ चैप्टर 2' के नाम ही है। इस फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 434.70 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Pathaan Controversy: लोकसभा में गूंजा 'पठान' विवाद, भड़के बसपा सांसद, बोले- फिर सेंसर बोर्ड का क्या काम...