{"_id":"5bd4238dbdec2269845a98b5","slug":"ariana-grande-announces-dates-for-world-tour","type":"story","status":"publish","title_hn":"मंगेतर से सगाई तोड़ने के बाद एरियाना ग्रांडे ने की वर्ल्ड टूर की घोषणा, अगले साल यहां करेंगी परफॉर्म","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
मंगेतर से सगाई तोड़ने के बाद एरियाना ग्रांडे ने की वर्ल्ड टूर की घोषणा, अगले साल यहां करेंगी परफॉर्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 27 Oct 2018 02:06 PM IST
विज्ञापन

एरियाना ग्रांडे
- फोटो : file photo

Trending Videos
गायिका एरियाना ग्रांडे ने अपने वर्ल्ड टूर की घोषणा कर दी है। एरियाना ग्रांडे 18 मार्च को न्यूयॉर्क में दौरे की शुरुआत करेंगी। 'नो टियर लेफ्ट टू क्राई' की गायिका एरियाना शिकागो, डेनवर, डलास, न्यू ऑरलिन्स, मियामी और नैशविले में परफॉर्म करेंगी। एरियाना का यह दौरा 18 जून को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में जाकर खत्म होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
पिछले कुछ महीनों से एरियाना ने अपने सभी शोज कैंसल कर दिए थे। पिछले महीने एरियाना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड मैक मिलर का निधन हो गया था जिससे एरियाना को काफी झटका लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद 25 वर्षीय गायिका ने पीट डेविडसन के साथ अपनी सगाई तोड़ दी थी। सगाई टूटने के दो दिन बाद ग्रांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पोस्ट में स्पष्ट तौर पर 'तनाव' के बारे में बात करने के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया से दूरी बनाने की घोषणा की। बता दें दोनों ने जून में सगाई की पुष्टि की थी।