'एवेंजर्स-डूम्स डे' का नया टीजर रिलीज, फैंस को मिला सरप्राइज; वकांडा और फैंटास्टिक फोर के सुपरहीरोज आए साथ
Avengers Doomsday New Teaser: 'एवेंजर्स: डूम्स डे' के पहले टीजर में 'कैप्टन अमेरिका' की वापसी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई। अब जो टीजर रिलीज हो रहे हैं, उसमें मार्वल स्टूडियो के कई सुपरहीरोज की एंट्री भी 'एवेंजर्स: डूम्स डे' में हो रही है। हालिया रिलीज एक टीजर में वकांडा और फैंटास्टिक फोर के सुपरहीरोज की एंट्री हुई।
विस्तार
नए टीजर में क्या दिखा खास?
मंगलवार को 'एवेंजर्स: डूम्स डे' का जो टीजर रिलीज हुआ है, उसमें फैंटास्टिक फोर का एक सुपरहीरो, वकांडा के इलाके में पहुंचता है। वहां वकांडा के वासियों से मुलाकात करता है। इसके बाद यह लोग एक टीम की तरह साथ आते हैं। 'एवेंजर्स: डूम्स डे' का एक टीजर पहले भी रिलीज हुआ, जिसमें एक्स मैन फिल्म के जेवियर और मैग्नेटो की भी एंट्री हुई।
ये खबर भी पढ़ें: गोल्डन ग्लोब में जेनिफर ने पहनी भारतीय डिजाइनर सब्यसाची की ज्वेलरी, 18 कैरेट सोने से बनी अंगूठी फ्लॉन्ट की
कब रिलीज होगी यह फिल्म?
‘एवेंजर्स: डूम्स डे’ को रिलीज होने में अभी समय है। यह फिल्म 18 दिसंबर, 2026 को रिलीज होगी। यह रिलीज डेट भी मेकर्स ने टीजर के साथ शेयर की है। मार्वल फैंस को इस फिल्म का इंतजार है। फिल्म के टीजर को लेकर ही सोशल मीडिया पर अच्छा-खासा क्रेज देखा जा रहा है।