पैरामाउंट स्काईडांस घोषित करेगा अपने डायरेक्टर्स, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी पर ठोका मुकदमा
Paramount Skydance: पैरामाउंट स्काईडांस और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के बीच का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब पैरामाउंट स्काईडांस ने इस डील के बीच अपने निर्देशकों की सूची जारी करने की बात कही है। जानिए अब किस मोड़ पर पहुंचा पूरा मामला…
विस्तार
पैरामाउंट स्काईडांस ने वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के जबरन टेकओवर के प्रयास में एक और कदम आगे बढ़ाया है। पैरामाउंट स्काईडांस की ओर से कहा गया कि वह हॉलीवुड स्टूडियो की अगली शेयर होल्डर्स की बैठक से पहले अपने डायरेक्टर्स की लिस्ट घोषित करेगा। यही नहीं पैरामाउंट ने डेलावेयर चांसरी कोर्ट में एक मुकदमा भी दायर किया है, जिसमें वार्नर ब्रदर्स को शेयर होल्डर्स के सामने यह खुलासा करने के लिए बाध्य करने की मांग की गई है कि वह अपने प्रस्ताव और नेटफ्लिक्स के प्रतिस्पर्धी प्रस्ताव का मूल्यांकन कैसे करता है।
विवादों में फंसी है बोली
वार्नर ब्रदर्स, पैरामाउंट और नेटफ्लिक्स के बीच बोली द्वंद में फंसी हुई है। वार्नर के नेतृत्व ने स्काईडांस के स्वामित्व वाली पैरामाउंट के प्रस्तावों को बार-बार ठुकरा दिया है। साथ ही शेयर होल्डर्स से अपील की है कि वे अपने स्ट्रीमिंग और स्टूडियो कारोबार को नेटफ्लिक्स को 72 अरब अमेरिकी डॉलर में बेचने का समर्थन करें। इस बीच, पैरामाउंट ने पूरी कंपनी के लिए अपने 77.9 अरब अमेरिकी डॉलर के प्रस्ताव को आकर्षक बनाने के प्रयास किए हैं।
पैरामाउंट का प्रस्ताव वार्नर ब्रदर्स के हित में नहीं
पिछले हफ्ते वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने कहा कि उसके बोर्ड ने यह निर्धारित किया है कि पैरामाउंट का प्रस्ताव कंपनी या उसके शेयर होल्डर्स के हित में नहीं है। उसने एक बार फिर शेयर होल्डर्स को नेटफ्लिक्स सौदे का समर्थन करने की सिफारिश की। पैरामाउंट स्काईडांस के चेयरमैन और सीईओ डेविड एलिसन ने इस मामले में कहा कि कंपनी अपने टेंडर ऑफर को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। वार्नर ब्रदर्स के शेयर होल्डर्स को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि हम इनमें से कोई भी कदम हल्के में नहीं उठा रहे हैं। वार्नर ब्रदर्स ने अभी तक नेटफ्लिक्स के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए अपनी सालाना बैठक या विशेष बैठक का समय निर्धारित नहीं किया है। न ही पैरामाउंट ने बोर्ड के लिए किसी संभावित उम्मीदवार का नाम बताया है।