सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Priyanka Chopra shares fun BTS pics with Korean girl group Blackpink Lisa from Golden Globes night

लीसा के साथ प्रियंका चोपड़ा जोनस ने दिए शानदार पोज, शेयर की गोल्डन ग्लोब्स नाइट की बीटीएस तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Wed, 14 Jan 2026 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Priyanka Chopra Blackpink Lisa: प्रियंका चोपड़ा जोनस ने 2026 गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स से ब्लैकपिंक की लीसा के साथ बीटीएस तस्वीरें साझा की हैं। जहां दोनों ने एक साथ अवॉर्ड दिए थे।
 

Priyanka Chopra shares fun BTS pics with Korean girl group Blackpink Lisa from Golden Globes night
प्रियंका चोपड़ा और लीसा - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने 2026 गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की कई बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें ब्लैकपिंक की लीसा (ललिसा मनोबल) के साथ उनके प्यारे पल नजर आए। दोनों ने बेवर्ली हिल्स में हुए इस समारोह में साथ में एक अवॉर्ड पेश किए। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, क्योंकि दोनों की मौज-मस्ती की ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।

Trending Videos

गोल्डन ग्लोब की झलक
प्रियंका ने लीसा के साथ गोल्डन ग्लोब की कई शानदार बीटीएस तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। प्रियंका और लीसा ने बेस्ट एक्टर इन ए टेलीविजन Series Drama का अवॉर्ड दिया। बॉलीवुड, हॉलीवुड और के-पॉप की दुनिया को जोड़ते हुए, उनकी जोड़ी ने एक खास अंतरराष्ट्रीय पल बनाया। एक तस्वीर में दोनों हाथ में हाथ डालकर मंच पर आती दिखीं। तो वहीं एक तस्वीर में दोनों मुस्कुराती नजर आईं।





विज्ञापन
विज्ञापन

बैकस्टेज के मजेदार पल
बैकस्टेज में प्रियंका और लीसा दोनों हंसती-बातें करती नजर आईं। मंच पर दोनों शांत नजर आईं, लेकिन प्रियंका की शेयर हुई बीटीएस तस्वीरें साफ बता रही हैं कि लीसा और प्रियंका ने कई मस्ती भरे पल साथ में बिताए। कुछ फोटोज में दोनों हंसती और चंचल अंदाज में पोज देती नजर आईं। इन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई। प्रियंका और लीसा के बारे में होस्ट निक्की ग्लेजर ने मजाक में कहा, 'एक 'द व्हाइट लोटस' (लीसा) में थी और एक ने निक जोनस (प्रियंका) से शादी की,' जिससे वहां पर मौजूद सभी हंस पड़े। वहीं प्रियंका ने निक के साथ एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गोल्डन ग्लोब की झलक दिखाई है।

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)



 

प्रियंका के लिए पुराना अनुभव
प्रियंका के लिए गोल्डन ग्लोब्स नया नहीं है। वे 2017 में वहां होस्ट भी रह चुकी हैं। लेकिन लीसा के लिए ये बड़ा मौका था। लीसा ने हाल ही में एचबीओ के 'द व्हाइट लोटस' में एक्टिंग शुरू की है और बहुत तारीफ मिली है। मंच पर प्रियंका ने कहा कि उन्हें इतना बड़ा अवॉर्ड पेश करने पर गर्व है। लीसा ने नामांकित कलाकारों की लिस्ट को सराहा, जिसमें स्टर्लिंग के. ब्राउन और डिएगो लूना जैसे बड़े नाम थे। कुल मिलाकर, ये रात दोनों के लिए यादगार और फैंस के लिए बहुत मजेदार रही।


यह भी पढ़ें: वीर पहाड़िया-तारा सुतारिया का ब्रेकअप कन्फर्म? नूपुर-स्टेबिन के रिसेप्शन में अकेले पहुंचे एक्टर
 

कौन हैं लीसा?
लालिसा मनोबल, जिन्हें लिसा के नाम से जाना जाता है, एक थाई रैपर, गायिका और डांसर हैं। वह दक्षिण कोरियाई लड़की समूह ब्लैकपिंक की सदस्य हैं, जिसने 2016 में YG एंटरटेनमेंट के तहत शुरुआत की थी।


यह भी पढ़ें: नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे सलमान खान, कृति के साथ दिखे कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed