Daniel Stern: हॉलीवुड एक्टर डेनियल स्टर्न पर लगे गंभीर आरोप; मोटल में कर डाली ऐसी हरकत; फरवरी में होगी पेशी
Daniel Stern: हॉलीवुड एक्टर डेनियल स्टर्न पर गंभीर आरोप लगा है। उन पर कैलिफोर्निया के एक मोटल में वेश्यावृत्ति के लिए उकसाने का आरोप है। इसे लेकर फरवरी में उनकी पेशी होगी।
विस्तार
हॉलीवुड एक्टर डेनियल स्टर्न काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने वेंचुरा के फॉर्म में सुकून भरा जीवन बिताने के लिए सिनेमा से दूरी बनाई। इस बीच उन्हें लेकर चौंकाने वाली खबर आई है। फिल्म 'होम अलोन' फेम एक्टर डेनियल पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर कैलिफोर्निया के एक मोटल में प्रॉस्टिट्यूशन के लिए उकसाने का आरोप लगा। फॉक्स न्यूज डिजिटल की खबर के मुताबिक डेनियल स्टर्न पर वेश्यावृत्ति के लिए उकसाने का आरोप है।
फरवरी में होगी पेशी
वेंचुरा काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस के एक प्रवक्ता ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया कि डेनियल स्टर्न ने कथित तौर पर 10 दिसंबर को कैमारिलो के एक मोटल में यह हरकत की थी। एक्टर पर 12 जनवरी को आरोप लगाए गए थे। इसे लेकर उनकी पेशी पहले 13 जनवरी को होने वाली थी, मगर इसे 6 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया।
'होम अलोन' के लिए मशहूर हैं डेनियल
स्टर्न 90 के दशक की क्रिसमस क्लासिक फिल्म 'होम अलोन' में 'वेट बैंडिट' मार्व के रोल के लिए जाने जाते हैं। उनका किरदार उन दो अपराधियों में से एक था, जो मैककलिस्टर परिवार के शिकागो वाले घर में चोरी करने के लिए घुसे थे।
'तुम्हें और सबू को बेइंतहा प्यार मिले'; सुजैन खान ने एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन और गर्लफ्रेंड सबा के लिए की दुआ
फिल्मों से दूर खेती करते हुए जीवन बिताने का फैसला
68 वर्षीय डेनियल स्टर्न ने अपनी पत्नी के साथ धीमी जिंदगी जीने के लिए हॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया। पीपल मैगजीन के अनुसार, अभिनेता वेंचुरा के एक फार्म में चले गए, जहां वे खेती को समय देते हैं। कुछ पालूत जानवरों की देखरेख करते हैं। स्टर्न 'ब्रेकिंग अवे', 'सिटी स्लिकर्स' और 'द वंडर इयर्स' में भी नजार आ चुके हैं। स्टर्न ने दावा किया कि 80 और 90 के दशक में अपनी सफलता के दौरान उन्होंने इतना पर्याप्त धन कमाया कि उन्हें काम करने की जरूरत नहीं पड़ी।