'बीइंग एडी' डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज, एडी मर्फी की शानदार एक्टिंग जर्नी की मिली झलक
Being Eddie Documentary Trailer: हाल ही हॉलीवुड एक्टर एडी मर्फी की डॉक्यूमेंट्री 'बीइंग एडी' का ट्रेलर रिलीज हुआ। यह डॉक्यूमेंट्री फैंस को एडी मर्फी की जिंदगी, एक्टिंग जर्नी से रूबरू कराएगी।
विस्तार
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डॉक्यूमेंट्री ‘बीइंग एडी’ का ट्रेलर जारी किया। इस वीडियो पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी साझा किया गया है। जिसमें लिखा है, ‘वास्तविक और बेबाक।’ इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए एक्टर एडी मर्फी की पूरी करियर जर्नी को, एचीवमेंट्स को समेटा गया है। ‘बीइंग एडी’ का प्रीमियर 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।
ट्रेलर में क्या दिखा खास?
‘बीइंग एडी’ डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में एडी मर्फी के शुरुआती करियर से लेकर अब तक की एक्टिंग जर्नी को दिखाया गया। ट्रेलर में कई नामी एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर भी नजर आए, जो एडी मर्फी के बारे में कई बातें साझा करते दिखे। साथ ही एडी अपनी जुबानी भी कई बातें बताते हुए नजर आए।
ये खबर भी पढ़ें: ग्लैमरस लुक और नकाबपोश चेहरा, क्या आपने देखा किम कार्दशियन का अतरंगा अंदाज? सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
40 साल के करियर में निभाए यादगार किरदार
इस डॉक्यूमेंट्री को दो एकेडमी अवाॅर्ड जीतने वाले डायरेक्टर एंगस वॉल ने बनाया है। पिछले दिनाें उन्होंने बताया था कि एडी मर्फी ने अपने चालीस साल के करियर में कई किरदार निभाए। पहली बार वह खुद के किरदार में दिखेंगे।