सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Britney Spears files to remove her father as conservator of her estate

कंजरवेटरशिप मामला: ब्रिटनी स्पीयर्स के नए वकील ने दायर की याचिका, पिता के संरक्षण से मुक्त कराने की अपील

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभांगी गुप्ता Updated Tue, 27 Jul 2021 10:26 AM IST
विज्ञापन
सार

  • ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्त होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
  • उसके बाद उन्हें नया वकील चुनने का अधिकार मिल गया था।
  • अब उनके नए वकील ने याचिका दायर कर संरक्षण से मुक्त करने के लिए आवाज उठाई है और एक प्रस्ताव रखा है।

Britney Spears files to remove her father as conservator of her estate
ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बीते दिनों अपने पिता के साथ कानूनी मामले को लेकर जबरदस्त चर्चा में रहीं। ब्रिटनी ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्त होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कंजरवेटरशिप से मुक्त होने के लिए ब्रिटनी ने कई बयान दिए थे। यहां तक कि यह खबरें भी आई थीं कि ब्रिटनी यह केस हार गई हैं और उन्हें कंजरवेटरशिप से मुक्ति नहीं मिली है। उसके बाद ब्रिटनी को इस मामले में अपना वकील खुद चुनने का अधिकार मिल गया था। अब ब्रिटनी के नए वकील मैथ्यू रोसेनगार्ट ने याचिका दायर कर गायिका के पिता जेमी स्पीयर्स को उनकी संपत्ति के संरक्षक के रूप में हटाने की मांग की है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


इसके साथ ही ब्रिटनी के वकील ने एक प्रस्ताव भी रखा है। उन्होंने लॉस एंजिल्स की उच्च अदालत में याचिका दायर कर कहा कि उनके पिता को संरक्षक के रूप में हटाया जाए और कैलिफोर्निया के वुडलैंड हिल्स में सर्टिफाइड सीपीए जेसन रुबिन को यह जिम्मेदारी सौंप दी जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

Britney Spears files to remove her father as conservator of her estate
ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया

बता दें, करीब 13 साल से ब्रिटनी अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण में हैं। वहीं उनके करियर और जीवन को लेकर सभी फैसले लेते हैं। ब्रिटनी ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स की अदालत से कहा था कि उनके इस अपमानजनक संरक्षण को खत्म किया जाए और उन्हें उनकी जिंदगी वापस की जाए। ब्रिटनी ने कोर्ट में 13 साल से चली आ रही कंजरवेटरशिप के खिलाफ कहा था, 'मुझे मेरी जिंदगी, मेरी आजादी वापस चाहिए। 13 साल हो चुके हैं, अब बहुत हुआ।' ब्रिटनी मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। इस वजह से उनके पिता 2008 से कानूनी तौर पर उनकी देखरेख कर रहे हैं। ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स के पास कानूनी अधिकार है, जिसके चलते वो अपनी बेटी के जीवन से जुड़ा हर फैसला ले सकते हैं। इसमें उनकी पर्सनल लाइफ और पैसों से जुड़े मामले भी शामिल हैं।

Britney Spears files to remove her father as conservator of her estate
ब्रिटनी स्पीयर्स - फोटो : सोशल मीडिया

कंजरवेटरशिप, अमेरिका में संरक्षकता की एक कानूनी अवधारणा है, जहां कोर्ट के द्वारा प्रतिनिधियों का चुनाव होता है, उस शख्स के लिए जो मानसिक या शारीरिक रूप से खुद की देखभाल करने में असमर्थ हैं। यह आमतौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए किया जाता है या फिर मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित लोगों के लिए जो सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारी से जूझ रहे हों। ऐसे में ब्रिटनी के मामले में उनकी वित्तीय संपत्ति से लेकर अन्य कोई भी फैसला सिंगर के पिता जेमी स्पीयर्स और एक वकील करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed