कंजरवेटरशिप मामला: ब्रिटनी स्पीयर्स के नए वकील ने दायर की याचिका, पिता के संरक्षण से मुक्त कराने की अपील
- ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्त होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
- उसके बाद उन्हें नया वकील चुनने का अधिकार मिल गया था।
- अब उनके नए वकील ने याचिका दायर कर संरक्षण से मुक्त करने के लिए आवाज उठाई है और एक प्रस्ताव रखा है।

विस्तार
अमेरिकन सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स बीते दिनों अपने पिता के साथ कानूनी मामले को लेकर जबरदस्त चर्चा में रहीं। ब्रिटनी ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्त होने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कंजरवेटरशिप से मुक्त होने के लिए ब्रिटनी ने कई बयान दिए थे। यहां तक कि यह खबरें भी आई थीं कि ब्रिटनी यह केस हार गई हैं और उन्हें कंजरवेटरशिप से मुक्ति नहीं मिली है। उसके बाद ब्रिटनी को इस मामले में अपना वकील खुद चुनने का अधिकार मिल गया था। अब ब्रिटनी के नए वकील मैथ्यू रोसेनगार्ट ने याचिका दायर कर गायिका के पिता जेमी स्पीयर्स को उनकी संपत्ति के संरक्षक के रूप में हटाने की मांग की है।
इसके साथ ही ब्रिटनी के वकील ने एक प्रस्ताव भी रखा है। उन्होंने लॉस एंजिल्स की उच्च अदालत में याचिका दायर कर कहा कि उनके पिता को संरक्षक के रूप में हटाया जाए और कैलिफोर्निया के वुडलैंड हिल्स में सर्टिफाइड सीपीए जेसन रुबिन को यह जिम्मेदारी सौंप दी जाए।

बता दें, करीब 13 साल से ब्रिटनी अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण में हैं। वहीं उनके करियर और जीवन को लेकर सभी फैसले लेते हैं। ब्रिटनी ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स की अदालत से कहा था कि उनके इस अपमानजनक संरक्षण को खत्म किया जाए और उन्हें उनकी जिंदगी वापस की जाए। ब्रिटनी ने कोर्ट में 13 साल से चली आ रही कंजरवेटरशिप के खिलाफ कहा था, 'मुझे मेरी जिंदगी, मेरी आजादी वापस चाहिए। 13 साल हो चुके हैं, अब बहुत हुआ।' ब्रिटनी मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। इस वजह से उनके पिता 2008 से कानूनी तौर पर उनकी देखरेख कर रहे हैं। ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स के पास कानूनी अधिकार है, जिसके चलते वो अपनी बेटी के जीवन से जुड़ा हर फैसला ले सकते हैं। इसमें उनकी पर्सनल लाइफ और पैसों से जुड़े मामले भी शामिल हैं।

कंजरवेटरशिप, अमेरिका में संरक्षकता की एक कानूनी अवधारणा है, जहां कोर्ट के द्वारा प्रतिनिधियों का चुनाव होता है, उस शख्स के लिए जो मानसिक या शारीरिक रूप से खुद की देखभाल करने में असमर्थ हैं। यह आमतौर पर बुजुर्ग लोगों के लिए किया जाता है या फिर मानसिक स्वास्थ्य से पीड़ित लोगों के लिए जो सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारी से जूझ रहे हों। ऐसे में ब्रिटनी के मामले में उनकी वित्तीय संपत्ति से लेकर अन्य कोई भी फैसला सिंगर के पिता जेमी स्पीयर्स और एक वकील करते हैं।