Richard Gere: दलाई लामा के जन्मदिन पर धर्मशाला पहुंचे हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे, आशीर्वाद पाकर हुए भावुक
इन दिनों हॉलीवुड एक्टर और बौद्ध धर्म को मानने वाले रिचर्ड गेरे भारत में हैं। वह धर्मशाला में चल रहे तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के 90वां जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।

विस्तार
इन दिनों दलाई लामा का 90वां जन्मदिन समारोह धर्मशाला में चल रहा है। इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े नामी लोग समाराेह में शामिल हो रहे हैं। हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे भी इस खास आयोजन में शामिल हुए।

रिचर्ड ने दलाई लामा का हाथ चूमा
एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में रिचर्ड गेरे दलाई लामा को देखकर खुश और भावुक नजर आए। वह दलाई लामा के करीब जाते हैं और उनका हाथ थामकर चूमते हैं। दलाई लामा भी रिचर्ड को आशीर्वाद देते हैं। थाेड़ी देर दोनों बातचीत करते हैं। फिर रिचर्ड गेरे, दलाई लामा के पीछे रखी सीट पर जाकर बैठे जाते हैं। आगे रिचर्ड दलाई लामा के जन्मदिन समारोह को देखने लगते हैं। 14वें दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह में रिचर्ड गेरे अपनी मन की भावनाएं भी साझा की हैं। वह कहते हैं, ‘हमने उनके जैसा कोई इंसान नहीं देखा, वे पूरी तरह से प्रेम और ज्ञान के प्रतीक हैं। दलाई लामा संस्था को जारी रखने की घोषणा के बाद एक धार्मिक सम्मेलन में कई लामाओं ने कहा है कि दलाई लामा अब सिर्फ तिब्बत के नहीं हैं बल्कि विश्व और ब्रह्मांड के हैं। उनकी पवित्रता समय और स्थान की किसी भी सोच से परे है।’
तिब्बती स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हैं रिचर्ड#WATCH | Dharamshala, HP | At the 90th birthday celebrations of the 14th Dalai Lama, Hollywood actor and practising Buddhist, Richard Gere, says, "... We have never seen a human being like him who completely embodies selflessness, love, and wisdom... At a religious conference… pic.twitter.com/Mf76aj10oJ
— ANI (@ANI) July 6, 2025
रिचर्ड गेरे नियमित तौर पर धर्मशाला आते हैं। वह तिब्बती लोगों के मानवाधिकारों के पक्षधर हैं। वह निर्वासित तिब्बती सरकार को समर्थन देते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर इस मुद्दे को उठाते हैं। रिचर्ड गेरे तिब्बत की आजादी समर्थक हैं, इस वजह से चाइना में वह बैन कर दिए गए हैं। उन पर स्थाई प्रतिबंध लगाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Tom Cruise: 24 वर्षों बाद एक साथ नजर आए टॉम क्रूज और ब्रैड पिट, यूजर्स बोले- ‘क्या दोनों फिल्म करने वाले हैं?’
इन चर्चित हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे रिचर्ड
रिचर्ड गेरे के हॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं। इसमें ‘डेज ऑफ हेवन’ ‘एन ऑफिसर एंड ए जेंटलमैन, द कॉटन क्लब, नो मर्सी, प्रिटी वूमन, इंटरसेक्शन, प्राइमल फियर, रनअवे ब्राइड, डॉ. टी एंड द वूमन, शैल वी डांस, आई एम नॉट देयर, आर्बिट्रेज और नॉर्मन जैसी फिल्में शामिल हैं।