{"_id":"6869dfeb10525af5e70dd21a","slug":"metro-in-dino-vs-jurassic-world-rebirth-box-office-collection-day-2-2025-07-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Box Office: 'मेट्रो इन दिनों' और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' को मिला वीकएंड का फायदा, जानें बाकी फिल्मों का हाल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Box Office: 'मेट्रो इन दिनों' और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' को मिला वीकएंड का फायदा, जानें बाकी फिल्मों का हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 06 Jul 2025 08:01 AM IST
सार
Metro In Dino vs Jurassic World Rebirth: भारत में इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड की फिल्में कमाई कर रही हैं। आइए जानते हैं फिल्मों के लिए शनिवार का दिन कैसा रहा।
विज्ञापन
1 of 7
'मेट्रो इन दिनों' और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ'
- फोटो : एक्स
Link Copied
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में चल रही हैं। इसमें बॉलीवुड की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों', 'मां' और 'सितारे जमीन पर' शामिल हैं। साउथ कि फिल्म 'कन्नप्पा' भी दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है। इसी तरह से हॉलीवुड की फिल्में 'जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ' और 'एफ1' भी अच्छी चल रही है। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने शनिवार को कितनी कमाई की है?
Trending Videos
2 of 7
मेट्रो इन दिनों
- फोटो : सोशल मीडिया
मेट्रो इन दिनों
'मेट्रो इन दिनों' ने ओपनिंग डे पर औतस कमाई करते हुए 3.35 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला और फिल्म की कमाई में उछाल आया। शनिवार के दिन फिल्म ने छह करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने अब तक टोटल 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस मल्टी स्टारर फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। चार जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ
- फोटो : यूट्यूब
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ
हॉलीवुड की फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने भारत में अच्छी शुरूआत की है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने नौ करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन फिल्म को वीकएंड का फायदा हुआ। फिल्म ने शनिवार को 13 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने अब तक 22.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म 'जुरासिक पार्क' फ्रैंचाइज की 7वीं और 'जुरासिक वर्ल्ड' सीरीज की चौथी फिल्म है। चार जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म आपको डायनासोर की दुनिया की सैर कराती है।
एफ 1
हॉलीवुड की फिल्म 'एफ 1' भारत के बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है। 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। शुक्रवार को फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शनिवार को फिल्म को वीकएंड का फायदा हुआ। इस दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने भारत में अब तक 44.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
विज्ञापन
5 of 7
सितारे जमीन पर
- फोटो : अमर उजाला
सितारे जमीन पर
आमिर खान की अदाकारी वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। ओपनिंग डे पर औसत कमाई करते हुए फिल्म ने 10.7 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए 46.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। शनिवार के दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह से फिल्म ने अब तक 142.55 करोड़ रुपये कारोबार कर लिया है। यह फिल्म 20 जून को रिलीज हुई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।