मार्वल की सुपरहीरो फिल्म 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन' को अब आप पंजाबी भाषा में भी देख सकते हैं। इसका पंजाबी वर्जन नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। फिल्म का पंजाबी डब वर्जन का ट्रेलर काफी एंटरटेनिंट है, जो लोगों की हंसी नहीं रोक पा रहा है।
Spider Man Punjabi Dubbed: 'स्पाइडर-मैन' में लगा पंजाबी तड़का, यूजर्स बोले- 'तूने चुराया साडे दिल दा चैन'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 18 Jun 2025 04:08 PM IST
सार
The Amazing Spider Man: हाल ही में मार्वल्स की सुपरहीरो फिल्म 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन' का ट्रेलर पंजाबी में रिलीज किया गया है। इसके ट्रेलर का पंजाबी वर्जन यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है और वह लगातार इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं।
विज्ञापन

