{"_id":"687c9b6a51cfcca8950bc8ff","slug":"vampire-diaries-actor-paul-wesley-gets-engaged-to-girlfriend-natalie-kuckenburg-yes-always-and-forever-2025-07-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Paul Wesley: वैम्पायर डायरीज एक्टर पॉल वेस्ले ने की प्रेमिका नताली कुकेनबर्ग से सगाई, लिखा- 'हमेशा के लिए'","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Paul Wesley: वैम्पायर डायरीज एक्टर पॉल वेस्ले ने की प्रेमिका नताली कुकेनबर्ग से सगाई, लिखा- 'हमेशा के लिए'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 20 Jul 2025 01:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Vampire Diaries Paul Wesley Engaged: वैम्पायर डायरीज जैसी शानदार हॉलीवुड सीरीज से मशहूर हुए एक्टर पॉल वेस्ले ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताली कुकेनबर्ग से सगाई कर ली है।

पॉल वेस्ले और नताली कुकेनबर्ग
- फोटो : इंस्टाग्राम@nataliekuckenburg
विज्ञापन
विस्तार
पॉल वेस्ले ने अपनी प्रेमिका और मॉडल नताली कुकेनबर्ग से सगाई कर ली है। इस जोड़े ने इटली में छुट्टियां मनाते समय सगाई की है। इसकी पुष्टि नताली ने सोशल मीडिया पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर के साथ की है।

Trending Videos
नताली कुकेनबर्ग का पोस्ट
नताली कुकेनबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक लड़की के हाथ में एक चमचमाती रिंग नजर आ रही है और साथ ही उसके हाथ को कोई शख्स पकड़े हुए है। इस तस्वीर के साथ नताली ने कैप्शन में लिखा, 'हां हमेशा और सदैव।' इस खास पोस्ट से साफ जाहिर है कि नताली ने पॉल से सगाई कर ली है। यह उनकी सगाई की अंगूठी है। नताली की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं।
नताली कुकेनबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक लड़की के हाथ में एक चमचमाती रिंग नजर आ रही है और साथ ही उसके हाथ को कोई शख्स पकड़े हुए है। इस तस्वीर के साथ नताली ने कैप्शन में लिखा, 'हां हमेशा और सदैव।' इस खास पोस्ट से साफ जाहिर है कि नताली ने पॉल से सगाई कर ली है। यह उनकी सगाई की अंगूठी है। नताली की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
पॉल और नताली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पॉल और नताली 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं । उन्हें पहली बार इटली में एक साथ देखा गया था। तब से वे सोशल मीडिया पर कभी-कभार एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहे हैं। नताली ने वैलेंटाइन डे पर पॉल को अपना सोलमेट बताया था, और जून में उनके जन्मदिन पर उन्हें अपना पसंदीदा इंसान कहा। पॉल की बात करें तो पॉल की पहली शादी इनेस डी रेमन से हुई थी, जिसका तलाक 2024 में पूरा हुआ। पॉल और नताली ने अभी शादी की तारीख तय नहीं की है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी को देखते हुए फैंस एक सादगी भरी शादी की उम्मीद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mahesh Babu: 13 साल की हुईं महेश बाबू की बेटी सितारा, एक्टर ने शेयर की खास तस्वीर; प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पॉल और नताली 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं । उन्हें पहली बार इटली में एक साथ देखा गया था। तब से वे सोशल मीडिया पर कभी-कभार एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहे हैं। नताली ने वैलेंटाइन डे पर पॉल को अपना सोलमेट बताया था, और जून में उनके जन्मदिन पर उन्हें अपना पसंदीदा इंसान कहा। पॉल की बात करें तो पॉल की पहली शादी इनेस डी रेमन से हुई थी, जिसका तलाक 2024 में पूरा हुआ। पॉल और नताली ने अभी शादी की तारीख तय नहीं की है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी को देखते हुए फैंस एक सादगी भरी शादी की उम्मीद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mahesh Babu: 13 साल की हुईं महेश बाबू की बेटी सितारा, एक्टर ने शेयर की खास तस्वीर; प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई..