सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Says She Is Still BFF With Her Ex Imaad Shah They Will Grow Old Together

Saba Azad: ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा ने एक्स बॉयफ्रेंड को बताया अपने करीब, बोलीं- ‘हम साथ-साथ बूढ़े होंगे’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 09 Sep 2025 04:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Saba Azad On Ex BF: अभिनेत्री सबा आजाद मौजूदा वक्त में ऋतिक रोशन के साथ रिश्ते में हैं। लेकिन उनका कहना है कि वो अभी भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड इमाद शाह के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Says She Is Still BFF With Her Ex Imaad Shah They Will Grow Old Together
सबा आजाद, इमाद हसन और ऋतिक रोशन - फोटो : इंस्टाग्राम-@sabazad
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेत्री सबा आजाद और ऋतिक रोशन बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे को चीयर करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइज’ में नजर आईं सबा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड इमाद शाह को लेकर बात की और बताया कि वो दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं। साथ ही अपने ब्रेकअप को लेकर भी बात की।

Trending Videos

एक ऐसे फ्रेंड की जरूरत होती है
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ हालिया बातचीत में सबा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड इमाद शाह के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि उन दोनों ने क्यों ब्रेकअप किया। सबा ने कहा कि मेरे और इमाद के पास एक-दूसरे से प्यार करना बंद करने की कोई वजह नहीं है। अब हम शायद पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं। इमाद सबसे सौम्य और शांत इंसान हैं, जिन्हें मैं जानती हूं। मैं बहुत ज्यादा तनावग्रस्त हूं। वह मुझे संतुलित रखते हैं। हर किसी को एक ऐसे बेस्ट फ्रेंड की जरूरत होती है जो आपके जीवन में सुकून भरी ऊर्जा लाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रोमांटिक रिश्ते से ज्यादा सुरक्षित होती है दोस्ती
सबा ने आगे ब्रेकअप को लेकर कहा कि यह किसी नुकसान जैसा नहीं लगा। जब तक किसी ने सचमुच दूसरे के साथ बहुत बुरा व्यवहार न किया हो, जब आप किसी से एक बार प्यार करते हैं, तो आप उससे प्यार करना कैसे बंद कर सकते हैं? हो सकता है आपका प्यार बदल जाए। हो सकता है कि यह रोमांटिक प्यार न हो और यह एक खूबसूरत दोस्ती में बदल जाए। वास्तव में यह किसी रोमांटिक रिश्ते से कहीं ज्यादा सुरक्षित होता है, क्योंकि इसमें खोने का कोई डर नहीं होता। यह दोस्ती बहुत लंबे समय तक चलती है और उसके साथ यह सचमुच परिवार जैसा होता है।


यह खबर भी पढ़ेंः Hrithik Roshan: 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' के लिए ऋतिक ने की गर्लफ्रेंड सबा की तारीफ, बोले- तुम्हें तुम्हारा हक...

हम साथ-साथ बड़े हुए हैं
इमाद को लेकर सबा ने कहा कि वे साथ-साथ बड़े हुए हैं और साथ-साथ बूढ़े भी होंगे। सबा और इमाद की पहली मुलाकात 'डेल्ही बेली' में भूमिकाओं के लिए ऑडिशन के दौरान हुई थी, लेकिन जब वह एक नाटक की तैयारी कर रही थीं और उसमें इमाद को लेने के बारे में सोचा, तब उनकी दोस्ती हुई। उनका एक बैंड भी है और वे अब भी साथ में परफॉर्म करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा कोई तरीका नहीं है कि मैं इस आदमी को अपनी जिंदगी में न रखूं।

'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' में नजर आई थीं सबा
वर्कफ्रंट की बात करें तो सबा आजाद हाल ही में 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' में नजर आई थीं। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ सोनी राजदान भी प्रमुख भूमिका में दिखाई दी थीं। इससे पहले वो वेब सीरीज 'क्राइम बीट' में भी दिखी थीं। वहीं सबा ने अनुराग कश्यप की बॉबी देओल स्टारर 'बंदर' में भी अहम भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed