Hrithik Roshan: ‘कांतारा 2’ के ट्रेलर में दिखे ऋतिक? एक्टर ने शेयर किया फिल्म का ट्रेलर, फैंस ने किए गजब सवाल
Kantara A Legend Chapter-1 Trailer Release: ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर सामने आते ही लोगो उत्साहित हो गए हैं। इस बीच लोगों के मन में एक सवाल भी उठ रहा है। ये सवाल फिल्म के ट्रेलर को ऋतिक रोशन द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने पर उठ रहा है।
विस्तार
साल 2022 में रिलीज हुई 'कांतारा' सीरीज की दूसरी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ऋषभ शेट्टी स्टारर इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन द्वारा लॉन्च किया गया है। ट्रेलर को ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रिलीज किया। अब ऋतिक के ट्रेलर रिलीज करते और इसे शेयर करते ही फैंस के रिएक्शन भी सामने आने लगे। ऋतिक के ट्रेलर को शेयर करने पर फैंस फिल्म में भी ऋतिक के होने की संभावनाएं तलाशने लगे हैं।
फैंस ने पूछा क्या ऋतिक भी हैं हिस्सा ?
ऋतिक रोशन के अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर को शेयर करने और रिलीज करने के बाद अब फैंस ऐसे कयास लगा रहे हैं कि ऋतिक फिल्म का भी हिस्सा हैं। कुछ ने तो यहां तक कह डाला कि ट्रेलर के आखिरी सीन में ऋतिक दिख भी रहे हैं। एक प्रशंसक ने कमेंट किया कि ऋतिक ने इसे क्यों शेयर किया है? जबकि एक प्रशंसक ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या ऋतिक भी इस फिल्म का हिस्सा हैं ?
यह खबर भी पढ़ेंः Kantara Chapter 1 Trailer: 'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर रिलीज, राजा और प्रजा में होगा युद्ध; दमदार हैं कई सीन
ट्रेलर के लास्ट सीन में दिखे ऋतिक ?
कई यूजर्स ने अलग-अलग कमेंट किए हैं। एक प्रशंसक ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘भगवान यहीं हैं।’ जबकि एक ने पूछा कि ट्रेलर में ऋतिक कहां हैं? वहीं एक प्रशंसक ने तो यहां तक कह डाला कि मुझे लगता है कि ट्रेलर के आखिरी सीन में ऋतिक भी हैं। एक फैंस ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म 2 हजार करोड़ कमाने वाली है। जबकि एक प्रशंसक ने ऋतिक रोशन के फिल्म को सपोर्ट करने पर खुशी जताते हुए ट्रेलर की तारीफ की है।
ऋतिक रोशन ने हिंदी में लॉन्च किया ट्रेलर
कांतारा के मेकर्स ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि फिल्म के ट्रेलर को अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग सुपरस्टार्स लॉन्च करेंगे। इसीलिए हिंदी में इस ट्रेलर को बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने लॉन्च किया है। जबकि तेलुगु में प्रभास, तमिल में शिवकार्तिकेयन और मलयालम में पृथ्वीराज सुकुमारन ने इसे लॉन्च किया। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।