{"_id":"6974838323a09c6572097138","slug":"irrfan-khan-was-first-choice-for-airlift-he-suggested-akshay-kumar-and-given-advice-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अक्षय नहीं.. यह एक्टर था 'एयरलिफ्ट' की पहली पसंद, निर्माता से कहा- मेरे साथ फिल्म करोगे तो बजट भी नहीं आएगा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
अक्षय नहीं.. यह एक्टर था 'एयरलिफ्ट' की पहली पसंद, निर्माता से कहा- मेरे साथ फिल्म करोगे तो बजट भी नहीं आएगा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Airlift: फिल्म 'एयरलिफ्ट' को लेकर इसके निर्देशक राजा मेनन ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद कौन थे।
एयरलिफ्ट, अक्षय कुमार
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अक्षय कुमार की अदाकारी वाली फिल्म 'एयरलिफ्ट' ने हाल ही में रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए हैं। इसके निर्देशक ने फिल्म के बारे में कई बातें बताई हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद अक्षय कुमार नहीं थे। फिल्म के लिए मेकर्स ने पहले इरफान खान से संपर्क किया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
Trending Videos
इरफान ने निर्देशक को दी सलाह
फिल्म के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया 'मैंने पहले जिस अभिनेता से संपर्क किया वह इरफान खान थे।' उन्होंने आगे बताया कि इरफान ने उनसे कहा, 'राजा, यह एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है, लेकिन तुम्हारा विजन हॉलीवुड जैसा है। अगर मेरे साथ काम करोगे तो इस फिल्म से तुम्हें पैसे नहीं मिलेंगे।'
फिल्म के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया 'मैंने पहले जिस अभिनेता से संपर्क किया वह इरफान खान थे।' उन्होंने आगे बताया कि इरफान ने उनसे कहा, 'राजा, यह एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है, लेकिन तुम्हारा विजन हॉलीवुड जैसा है। अगर मेरे साथ काम करोगे तो इस फिल्म से तुम्हें पैसे नहीं मिलेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
इरफान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @irrfan
मुश्किल से माने अक्षय कुमार
राजा मेनन ने बताया कि फिल्म के निर्माता निखिल ने भी वही बात कही जो इरफान खान ने कही। राजा मेनन ने आगे बताया 'निखिल ने मुझसे कहा कि मुझे पता है कि आप इरफान के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आप अक्षय से मिलिए। इसके बाद वह इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार से मिले। 40 मिनट बात करने के बाद अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए हां कहा।
राजा मेनन ने बताया कि फिल्म के निर्माता निखिल ने भी वही बात कही जो इरफान खान ने कही। राजा मेनन ने आगे बताया 'निखिल ने मुझसे कहा कि मुझे पता है कि आप इरफान के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आप अक्षय से मिलिए। इसके बाद वह इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार से मिले। 40 मिनट बात करने के बाद अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए हां कहा।
'द राजा साब' की आलोचना करने वालों की अब खैर नहीं! पुलिस के पास पहुंचे फिल्म के प्रोड्यूसर
इरफान ने अक्षय को लेने के लिए कहा
इससे पहले गलट्टा प्लस से बातचीत में निर्माता निखिल ने कहा था कि 'एयरलिफ्ट' के लिए उन्होंने इरफान खान से बात की थी तो उन्होंने कहा था कि मेरे साथ यह फिल्म मत करो वर्ना बजट भी नहीं आएगा। आप अक्षय कुमार के पास जाइए।
इससे पहले गलट्टा प्लस से बातचीत में निर्माता निखिल ने कहा था कि 'एयरलिफ्ट' के लिए उन्होंने इरफान खान से बात की थी तो उन्होंने कहा था कि मेरे साथ यह फिल्म मत करो वर्ना बजट भी नहीं आएगा। आप अक्षय कुमार के पास जाइए।
बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई 'एयरलिफ्ट'
फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर थीं। यह फिल्म अगस्त 1990 में कुवैत पर इराक के आक्रमण की घटना पर आधारित थी। अक्षय कुमार ने इसमें एक बिजनेसमैन की भूमिका निभाई थी। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 221.67 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर थीं। यह फिल्म अगस्त 1990 में कुवैत पर इराक के आक्रमण की घटना पर आधारित थी। अक्षय कुमार ने इसमें एक बिजनेसमैन की भूमिका निभाई थी। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 221.67 करोड़ रुपये कमाए थे।