सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   john cena retirement wwe last match gunther hollywood movies list career journey

John Cena: WWE से जॉन सीना का संन्यास, जारी रहेगा फिल्म करियर; अब तक इन बेहतरीन फिल्मों में आ चुके नजर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sun, 14 Dec 2025 12:40 PM IST
सार

John Cena Retirement: WWE रेसलर जॉन सीना ने रेसलिंग से रिटारयमेंट ले लिया है। अपने आखिरी मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है। सीना के संन्यास के बाद उनकी हॉलीवुड फिल्मों के बारे में लोग जानना चाहते हैं। चलिए जानते हैं अब तक कौन-कौन सी फिल्मों में वो नजर आ चुके हैं। 

विज्ञापन
john cena retirement wwe last match gunther hollywood movies list career journey
जॉन सीना - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

WWE की रिंग में दो दशक से ज्यादा समय तक राज करने वाले जॉन सीना ने आखिरकार अपने करियर को अलविदा कह दिया है। 48 साल की उम्र में सीना ने अपने आखिरी मुकाबले में गुंथर के खिलाफ हार के साथ पेशेवर रेसलिंग से संन्यास ले लिया। यह मुकाबला भावनाओं से भरा रहा। मैच की शुरुआत में सीना पूरी लय में नजर आए, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बढ़ा, उनकी ताकत जवाब देने लगी और अंत में उन्हें हार स्वीकार करनी पड़ी। करीब 20 साल बाद यह पहला मौका था, जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट हुए।

Trending Videos


रेसलिंग के साथ-साथ जॉन सीना ने हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई। संन्यास के बाद एक बार फिर उनकी फिल्मों पर चर्चा तेज हो गई है। आइए जानते हैं उनकी चुनिंदा हॉलीवुड फिल्मों के बारे में-

विज्ञापन
विज्ञापन

john cena retirement wwe last match gunther hollywood movies list career journey
जॉन सीना - फोटो : एक्स
द मरीन (2006)
यह जॉन सीना की पहली बड़ी एक्शन फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में उन्होंने एक पूर्व मरीन सैनिक का किरदार निभाया था, जो अपनी पत्नी को बचाने के मिशन पर निकलता है। एक्शन फिल्मों में सीना की एंट्री यहीं से मजबूत हुई।

12 राउंड्स (2009)
इस थ्रिलर फिल्म में सीना एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आए। फिल्म की कहानी रफ्तार, सस्पेंस और एक्शन से भरी हुई थी, जिसने सीना को एक एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित किया।

ट्रेनरेक (2015)
इस फिल्म में जॉन सीना ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को चौंका दिया। सीमित रोल होने के बावजूद उनका किरदार दर्शकों को खूब याद रहा और यह साबित हुआ कि वे सिर्फ एक्शन तक सीमित नहीं हैं।

यह खबर भी पढ़ें: राकेश बेदी नहीं बनते ‘धुरंधर’ का हिस्सा, डायरेक्टर ने उठाया बड़ा कदम; दिग्गज अभिनेता ने साझा किया किस्सा

john cena retirement wwe last match gunther hollywood movies list career journey
डैडी होम सीरीज - फोटो : एक्स
डैडी होम सीरीज (2015-2017)
इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी में सीना ने हल्के-फुल्के अंदाज में काम किया। उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते फिल्म को सराहना मिली। उनकी मौजूदगी ने फिल्म को और मजेदार बना दिया और फैमिली ऑडियंस के बीच अच्छी पकड़ बनाई।

बंबल बी (2018)
ट्रान्सफॉर्मर यूनिवर्स की इस फिल्म में सीना एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखे। यह उनकी उन फिल्मों में से एक है, जिसने उन्हें बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनाया।

john cena retirement wwe last match gunther hollywood movies list career journey
एफ 9 और फास्ट एक्स - फोटो : एक्स
एफ 9 और फास्ट एक्स (2021, 2023)
फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी में जॉन सीना ने डॉमिनिक टोरेटो के भाई का रोल निभाया। इस किरदार ने उन्हें ग्लोबल एक्शन स्टार के रूप में नई पहचान दिलाई।

द सुसाइड स्क्वॉड और पीसमेकर (2021)
डीसी यूनिवर्स में पीसमेकर का किरदार जॉन सीना के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस रोल ने उन्हें आलोचकों और दर्शकों, दोनों से जबरदस्त सराहना दिलाई।

हेड ऑफ स्टेट ( 2025) 
फिल्म हेड ऑफ स्टेट में जॉन सीना के साथ भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी नजर आई थीं। इस फिल्म को लेकर काफी बज बन गया था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। आज जॉन सीना WWE से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन हॉलीवुड में उनका सफर जारी है। रिंग से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक, सीना ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और अनुशासन से हर मंच पर जीत हासिल की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed