Kangana Ranaut: कंगना ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया बेहतरीन शो स्टॉपर, बोलीं- लाजवाब है उनका स्टाइल
Kangana Ranaut On PM Modi: कंगना रनौत एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अब सक्रिय हैं। अब कंगना ने पीएम मोदी को बेहतरीन शो स्टॉपर बताया है। जानिए पीएम मोदी को लेकर कंगना ने और क्या कुछ कहा?
विस्तार
अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में एक ज्वेलरी कलेक्शन के लिए रैंप पर वॉक किया। इस दौरान कंगना का शानदार लुक देखने को मिला और वो शो स्टॉपर भी रहीं। इस दौरान जब कंगना से पूछा गया कि अगर राजनीति की दुनिया से किसी को रैंप पर जलवा बिखेरने का मौका मिले, तो वो कौन नेता हो सकता है? जानिए इस पर कंगना ने क्या जवाब दिया?
भारत को अपना बच्चा मानते हैं पीएम मोदी
फैशन इवेंट के दौरान जब कंगना से पूछा गया कि राजनीति की दुनिया से कौन शख्स रैंप पर अपना जलवा बिखेर सकता है? इस पर एएनआई से बात करते हुए कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। अभिनेत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जरूर ऐसा कर सकते हैं। उनका स्टाइल लाजवाब है। यह सिर्फ उनके पहनावे की बात नहीं है, बल्कि उनके पूरे व्यक्तित्व की बात है। वह बहुत जागरूक हैं। सिर्फ राजनीतिक रूप से ही नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से भी। उन्हें भारतीय उद्योगों और भारतीय लोगों की बहुत परवाह है। वह भारत को अपना बच्चा मानते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन शो स्टॉपर होंगे।
शाही लुक में कंगना बनीं शो स्टॉपर
कंगना हाल ही में डिजाइनर राहुल के नए ब्राइडल ज्वेलरी कलेक्शन के लिए शो स्टॉपर बनीं। इस दौरान भारी कढ़ाई वाली हाथीदांत की साड़ी, पन्ना और सोने के गहनों व फूलों से सजे जूड़े में वह बेहद खूबसूरत और शाही लगीं। कंगना ने पिछले कुछ वर्षों में कई शीर्ष डिजाइनरों के लिए वॉक किया है।
यह खबर भी पढ़ेंः Kangana Ranaut: रॉयल लुक में शो स्टॉपर बनीं कंगना रनौत, बोलीं- ‘हमें आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ना चाहिए’
अपने हॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं कंगना
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। वो हॉरर ड्रामा 'ब्लेस्ड बी द एविल' में मुख्य भूमिका के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। कंगना को आखिरी बार इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट भी किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप रही थी।