{"_id":"6939badcf03a6d81fa004a43","slug":"kartik-aaryan-darren-aronofsky-red-sea-film-festival-future-collaboration-india-2025-12-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हॉलीवुड डायरेक्टर संग काम करेंगे कार्तिक आर्यन? डैरेन एरोनोफ्स्की संग मुलाकात ने बटोरी सुर्खियां","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
हॉलीवुड डायरेक्टर संग काम करेंगे कार्तिक आर्यन? डैरेन एरोनोफ्स्की संग मुलाकात ने बटोरी सुर्खियां
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:54 PM IST
सार
Kartik Aaryan-Darren Aronofsky Collaboration: हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक डैरेन एरोनोफ्स्की के साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी मुलाकात का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में दोनों के बीच की खास दोस्ती फैंस का ध्यान खींच रही है।
विज्ञापन
कार्तिक-डैरन
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस बार सिर्फ फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि सितारों की अनएक्सपेक्टेड मुलाकातों के कारण भी सुर्खियों में रहा। इसी मंच पर बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक डैरेन एरोनोफ्स्की की मुलाकात ने सभी का ध्यान खींच लिया। यह सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात नहीं थी, बल्कि दोनों के बीच खास बॉन्ड देखने को मिला।
कार्तिक आर्यन ने साझा किया वीडियो
फेस्टिवल के दौरान कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह 'ब्लैक स्वान' और 'रिक्वियम फॉर ए ड्रीम' जैसे कल्ट सिनेमा के लिए मशहूर डैरेन एरोनोफ्स्की के साथ नजर आए। वीडियो में दोनों चाय की चुस्कियों के साथ बातचीत करते दिखे, हंसी-मजाक किया और यहां तक कि साथ में पुश-अप्स भी लगाए। इस हल्के-फुल्के अंदाज़ ने फैंस को खूब एंटरटेन किया।
कार्तिक को लेकर डैरेन ने क्या कहा?
डैरेन एरोनोफ्स्की ने कैमरे की ओर देखते हुए कार्तिक के फैंस को खास संदेश दिया और उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह भारत कई बार आ चुके हैं और भारतीय सिनेमा के प्रति उनका खास लगाव है। कार्तिक के लिए भी यह पल खास रहा, क्योंकि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्देशक ने न सिर्फ उनकी प्रतिभा की सराहना की, बल्कि भविष्य में साथ काम करने का संकेत भी दिया।
यह खबर भी पढ़ें: साल 2025 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्म बनी ‘सैयारा’, जानें Imdb की टॉप 10 फिल्मों की पूरी लिस्ट
भारत में जल्द फिल्म बनाएंगे डैरेन?
वीडियो में बातचीत के दौरान दोनों ने भारत में फिल्म बनाने के विचार पर भी चर्चा की। डैरेन ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या कार्तिक उन्हें भारत बुलाकर गानों और डांस से भरपूर फिल्म में काम करने के लिए कहेंगे। इस पर कार्तिक ने मुस्कुराते हुए कहा कि एक कमर्शियल भारतीय फिल्म शानदार अनुभव हो सकती है। इस छोटी-सी बातचीत ने अटकलों को और तेज कर दिया कि आने वाले समय में बॉलीवुड और हॉलीवुड का यह मेल बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकता है।
जॉनी डेप से भी मिले कार्तिक
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में इससे पहले कार्तिक आर्यन की मुलाकात हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप से भी हो चुकी है। साफ है कि कार्तिक अब ग्लोबल सिनेमा के दायरे में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं। उनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि विदेशी फिल्मकार भी उन्हें नोटिस कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट पर कार्तिक आर्यन
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास आने वाले समय में कई बड़ी फिल्में हैं। क्रिसमस पर रिलीज होने वाली उनकी रोमांटिक फिल्म दर्शकों के बीच पहले से चर्चा में है। इसके अलावा वह अनुराग बसु के निर्देशन में एक नई प्रेम कहानी और एक हॉरर प्रोजेक्ट में भी नजर आने वाले हैं। साथ ही 'नागजिला' में भी कार्तिक नजर आने वाले हैं।
Trending Videos
कार्तिक आर्यन ने साझा किया वीडियो
फेस्टिवल के दौरान कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह 'ब्लैक स्वान' और 'रिक्वियम फॉर ए ड्रीम' जैसे कल्ट सिनेमा के लिए मशहूर डैरेन एरोनोफ्स्की के साथ नजर आए। वीडियो में दोनों चाय की चुस्कियों के साथ बातचीत करते दिखे, हंसी-मजाक किया और यहां तक कि साथ में पुश-अप्स भी लगाए। इस हल्के-फुल्के अंदाज़ ने फैंस को खूब एंटरटेन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
कार्तिक को लेकर डैरेन ने क्या कहा?
डैरेन एरोनोफ्स्की ने कैमरे की ओर देखते हुए कार्तिक के फैंस को खास संदेश दिया और उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह भारत कई बार आ चुके हैं और भारतीय सिनेमा के प्रति उनका खास लगाव है। कार्तिक के लिए भी यह पल खास रहा, क्योंकि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के निर्देशक ने न सिर्फ उनकी प्रतिभा की सराहना की, बल्कि भविष्य में साथ काम करने का संकेत भी दिया।
यह खबर भी पढ़ें: साल 2025 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्म बनी ‘सैयारा’, जानें Imdb की टॉप 10 फिल्मों की पूरी लिस्ट
भारत में जल्द फिल्म बनाएंगे डैरेन?
वीडियो में बातचीत के दौरान दोनों ने भारत में फिल्म बनाने के विचार पर भी चर्चा की। डैरेन ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या कार्तिक उन्हें भारत बुलाकर गानों और डांस से भरपूर फिल्म में काम करने के लिए कहेंगे। इस पर कार्तिक ने मुस्कुराते हुए कहा कि एक कमर्शियल भारतीय फिल्म शानदार अनुभव हो सकती है। इस छोटी-सी बातचीत ने अटकलों को और तेज कर दिया कि आने वाले समय में बॉलीवुड और हॉलीवुड का यह मेल बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकता है।
जॉनी डेप से भी मिले कार्तिक
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में इससे पहले कार्तिक आर्यन की मुलाकात हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप से भी हो चुकी है। साफ है कि कार्तिक अब ग्लोबल सिनेमा के दायरे में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं। उनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि विदेशी फिल्मकार भी उन्हें नोटिस कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट पर कार्तिक आर्यन
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के पास आने वाले समय में कई बड़ी फिल्में हैं। क्रिसमस पर रिलीज होने वाली उनकी रोमांटिक फिल्म दर्शकों के बीच पहले से चर्चा में है। इसके अलावा वह अनुराग बसु के निर्देशन में एक नई प्रेम कहानी और एक हॉरर प्रोजेक्ट में भी नजर आने वाले हैं। साथ ही 'नागजिला' में भी कार्तिक नजर आने वाले हैं।