सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   kerala high court clears malayalam film haal legal row cbfc certificate religious controversy

मलयालम फिल्म को केरल हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी, धार्मिक विवादों में फंसी 'हाल' की रिलीज का रास्ता साफ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sat, 13 Dec 2025 02:04 PM IST
सार

Kerala High Court Verdict on Malayalam Film Haal: मलयालम फिल्म 'हाल' को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था लेकिन अब केरल हाईकोर्ट की तरफ से इसकी रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। क्या है मामला, चलिए आपको बताते हैं।  

विज्ञापन
kerala high court clears malayalam film haal legal row cbfc certificate religious controversy
'हाल' - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मलयालम सिनेमा की चर्चित फिल्म 'हाल' को आखिरकार केरल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। लंबे समय से कानूनी विवादों में घिरी इस फिल्म के खिलाफ दाखिल अपीलों को खारिज करते हुए अदालत ने इसकी रिलीज का रास्ता साफ कर दिया है। डिवीजन बेंच ने इससे पहले आए सिंगल जज के फैसले को बरकरार रखते हुए साफ किया कि फिल्म को लेकर लगाए गए कई आपत्तियां जरूरी नहीं थीं।
Trending Videos


क्या था मामला? 
दरअसल, 'हाल' की रिलीज से पहले कुछ संगठनों और केंद्र सरकार की ओर से सर्टिफिकेशन को लेकर आपत्ति जताई गई थी। फिल्म के कंटेंट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अंतरधार्मिक संबंधों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगाए गए। खास तौर पर यह कहा गया कि फिल्म में जबरन धर्म परिवर्तन जैसे संकेत दिए गए हैं और एक बिशप के किरदार को ऐसे दिखाया गया है, जो उनके सार्वजनिक बयानों से मेल नहीं खाता।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: 'भाभी जी घर पर हैं' में नया ट्विस्ट, रिलीज हुआ नए सीजन 2.0 का प्रोमो; नौ साल बाद लौटीं शिल्पा शिंदे

सीबीएफसी ने की थी सीन हटाने की सिफारिश
विवाद बढ़ने के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म की समीक्षा की और कुछ सीन को हटाने की सिफारिश की। इनमें बीफ बिरयानी से जुड़े सीन, पुलिस पूछताछ के कुछ सीन और धार्मिक संस्थान से जुड़े नामों को धुंधला करने जैसी शर्तें शामिल थीं। इसके बाद फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया, लेकिन मेकर्स ने इन कट्स को लेकर कोर्ट का रुख किया।

सुनवाई के दौरान अदालत ने न सिर्फ सभी पक्षों की दलीलें सुनीं, बल्कि खुद फिल्म देखकर यह भी परखा कि क्या वाकई सभी कट्स जरूरी हैं। सिंगल जज की बेंच ने अपने फैसले में कहा कि सुझाए गए छह कट्स में से चार अनावश्यक हैं। इनमें एक महिला का बुर्का पहनकर नाचने वाला सीन, बिशप के आवास के दृश्य, कुछ पुलिस सीन और एक ईसाई संस्थान के नाम को ब्लर करने का निर्देश शामिल था।

हाईकोर्ट ने अपीलों को किया खारिज 
इस फैसले को चुनौती देते हुए कैथोलिक कांग्रेस और केंद्र सरकार ने डिवीजन बेंच में अपील दायर की, लेकिन हाईकोर्ट ने इन अपीलों को खारिज कर दिया। अदालत ने साफ किया कि पहले दिए गए आदेश में हस्तक्षेप की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि विस्तृत आदेश अभी आना बाकी है, लेकिन मौजूदा फैसले से फिल्म निर्माताओं को बड़ी राहत मिली है। शेन निगम स्टारर यह फिल्म पहले सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सर्टिफिकेशन और कानूनी प्रक्रियाओं के चलते इसकी रिलीज टलती चली गई। अब जब अदालत की ओर से अंतिम हरी झंडी मिल चुकी है, तो माना जा रहा है कि हाल जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed