सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Leonardo DiCaprio Criticizes Artificial Intelligence He Says There Is No Humanity To AI

‘एआई में मानवता की कमी है’, इस वजह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आर्ट नहीं मानते लियोनार्डो डिकैप्रियो

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 11 Dec 2025 02:19 PM IST
सार

Leonardo DiCaprio On AI: हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आलोचना की है। उनका मानना है कि एआई कभी कला नहीं हो सकता। जानिए आखिर क्यों लियोनार्डो ने कही यह बात…

विज्ञापन
Leonardo DiCaprio Criticizes Artificial Intelligence He Says There Is No Humanity To AI
लियोनार्डो डिकैप्रियो - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई इन दिनों एक चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर जहां कई लोग इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं, तो वहीं कई लोगों का मानना है कि एआई के फायदे के साथ-साथ कई नुकसान भी हैं। अब हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने एआई को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि बेशक यह एक ऐसा टूल है, जो कई चीजों में सुधार ला सकता है। लेकिन इसमें मानवता की पूरी तरह से कमी है।

Trending Videos

एआई कभी कला नहीं हो सकता
टाइम मैग्जीन के साथ बातचीत के दौरान लियोनार्डो डिकैप्रियो ने एआई को लेकर बात की। इस दौरान अभिनेता ने कहा कि एआई के जरिए एक नया फिल्ममेकर कुछ अलग और नया कर सकता है। जो हम लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। लेकिन मेरा मानना है कि जो भी चीज वास्तव में कला कहलाएगी, वह मनुष्य द्वारा ही तैयार होनी चाहिए। जबकि एआई में मानवता की कमी है, ये ही कमी इसे एक कला कहलाने से दूर करती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

लियोनार्डो ने की एआई द्वारा बनाए गए गानों की आलोचना
हॉलीवुड स्टार ने एआई से बने गानों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये जल्दी ही भुला दिए जाते हैं। एक्टर ने कहा कि क्या आपने वो मैशअप गाने नहीं सुने हैं, जो इतने शानदार होते हैं कि आप कहते हैं, ‘हे भगवान, ये तो माइकल जैक्सन हैं जो वीकेंड की नकल कर रहे हैं।’ या ‘ये तो ए ट्राइब कॉल्ड क्वेस्ट के गाने ‘बोनिता एप्पलबाम’ का फंकी वर्जन है, जिसे अल ग्रीन के अंदाज में गाया गया है और ये कमाल का है।’ ये कुछ समय के लिए मशहूर होते हैं और फिर इंटरनेट पर मौजूद अन्य फालतू चीजों के बीच गुम हो जाते हैं। इनमें कोई आधार नहीं होता। इनमें कोई इंसानियत नहीं होती, चाहे ये कितने भी शानदार क्यों न हों।


यह खबर भी पढ़ेंः Salman Personality Rights: सोशल मीडिया पर तीन दिन में हो कार्रवाई; सलमान खान के निजी अधिकार पर दिल्ली हाईकोर्ट

‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ में नजर आए थे डिकैप्रियो
वर्कफ्रंट की बात करें को लियोनार्डो डिकैप्रियो आखिरी बार फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ में नजर आए थे। सितंबर में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन पॉल थॉमस एंडरसन ने किया है। इसमें टेयाना टेलर भी प्रमुख भूमिका में नजर आई हैं। हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed