‘एआई में मानवता की कमी है’, इस वजह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आर्ट नहीं मानते लियोनार्डो डिकैप्रियो
Leonardo DiCaprio On AI: हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की आलोचना की है। उनका मानना है कि एआई कभी कला नहीं हो सकता। जानिए आखिर क्यों लियोनार्डो ने कही यह बात…
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई इन दिनों एक चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर जहां कई लोग इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं, तो वहीं कई लोगों का मानना है कि एआई के फायदे के साथ-साथ कई नुकसान भी हैं। अब हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो ने एआई को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि बेशक यह एक ऐसा टूल है, जो कई चीजों में सुधार ला सकता है। लेकिन इसमें मानवता की पूरी तरह से कमी है।
एआई कभी कला नहीं हो सकता
टाइम मैग्जीन के साथ बातचीत के दौरान लियोनार्डो डिकैप्रियो ने एआई को लेकर बात की। इस दौरान अभिनेता ने कहा कि एआई के जरिए एक नया फिल्ममेकर कुछ अलग और नया कर सकता है। जो हम लोगों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। लेकिन मेरा मानना है कि जो भी चीज वास्तव में कला कहलाएगी, वह मनुष्य द्वारा ही तैयार होनी चाहिए। जबकि एआई में मानवता की कमी है, ये ही कमी इसे एक कला कहलाने से दूर करती है।
लियोनार्डो ने की एआई द्वारा बनाए गए गानों की आलोचना
हॉलीवुड स्टार ने एआई से बने गानों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये जल्दी ही भुला दिए जाते हैं। एक्टर ने कहा कि क्या आपने वो मैशअप गाने नहीं सुने हैं, जो इतने शानदार होते हैं कि आप कहते हैं, ‘हे भगवान, ये तो माइकल जैक्सन हैं जो वीकेंड की नकल कर रहे हैं।’ या ‘ये तो ए ट्राइब कॉल्ड क्वेस्ट के गाने ‘बोनिता एप्पलबाम’ का फंकी वर्जन है, जिसे अल ग्रीन के अंदाज में गाया गया है और ये कमाल का है।’ ये कुछ समय के लिए मशहूर होते हैं और फिर इंटरनेट पर मौजूद अन्य फालतू चीजों के बीच गुम हो जाते हैं। इनमें कोई आधार नहीं होता। इनमें कोई इंसानियत नहीं होती, चाहे ये कितने भी शानदार क्यों न हों।
यह खबर भी पढ़ेंः Salman Personality Rights: सोशल मीडिया पर तीन दिन में हो कार्रवाई; सलमान खान के निजी अधिकार पर दिल्ली हाईकोर्ट
‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ में नजर आए थे डिकैप्रियो
वर्कफ्रंट की बात करें को लियोनार्डो डिकैप्रियो आखिरी बार फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ में नजर आए थे। सितंबर में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन पॉल थॉमस एंडरसन ने किया है। इसमें टेयाना टेलर भी प्रमुख भूमिका में नजर आई हैं। हैं।