{"_id":"693d53d25700d8308b049113","slug":"malayalam-actor-akhil-vishwanath-dies-at-30-by-suicide-at-his-home-in-kerala-2025-12-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"30 साल की उम्र में मलयालम अभिनेता अखिल विश्वनाथ ने दुनिया को कहा अलविदा, घर पर की खुदकुशी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
30 साल की उम्र में मलयालम अभिनेता अखिल विश्वनाथ ने दुनिया को कहा अलविदा, घर पर की खुदकुशी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 13 Dec 2025 05:24 PM IST
सार
Akhil Vishwanath Death: मलयालम एक्टर अखिल विश्वनाथ का गुरुवार दिसंबर को 30 साल की उम्र में निधन हो गया। वह केरल में अपने घर पर मृत पाए गए।
विज्ञापन
अखिल विश्वनाथ
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मलयालम के मशहूर अभिनेता अखिल विश्वनाथ ने 30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जाता है कि उन्होंने गुरुवार 11 दिसंबर को खुदकुशी कर ली। उनकी लाश उनके घर पर पाई गई। उनके निधन से परिवार और उनके करीबियों को झटका लगा है। अखिल एक होनहार अभिनेता थे।
Trending Videos
घर पर लटके मिले अखिल
बताया जाता है कि जब अखिल विश्वनाथ की मां गीता काम पर जाने के लिए तैयार हो रही थीं, तो उन्होंने अपने बेटे को घर के अंदर लटका हुआ पाया। अखिल कोट्टली में एक मोबाइल फोन की दुकान पर मैकेनिक का काम करते थे। उन्होंने कुछ समय से काम पर जाना बंद कर दिया था।
बताया जाता है कि जब अखिल विश्वनाथ की मां गीता काम पर जाने के लिए तैयार हो रही थीं, तो उन्होंने अपने बेटे को घर के अंदर लटका हुआ पाया। अखिल कोट्टली में एक मोबाइल फोन की दुकान पर मैकेनिक का काम करते थे। उन्होंने कुछ समय से काम पर जाना बंद कर दिया था।
16 की उम्र में शुरू किया काम, डेब्यू फिल्म से जीता दिल; मिस एशिया पैसिफिक से लेकर UN एंबेसडर रहीं दीया मिर्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिल के पिता का चल रहा इलाज
अखिल विश्वनाथ के पिता, चुंकल चेंचेरिवलप्पिल तीन महीने पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। उनका इलाज चल रहा है। वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं।
अखिल विश्वनाथ के पिता, चुंकल चेंचेरिवलप्पिल तीन महीने पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। उनका इलाज चल रहा है। वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं।
अखिल का काम
अखिल विश्वनाथ को उनकी फिल्म 'चोला' के लिए जाना जाता है। इस फिल्म के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन हैं। इसमें अखिल लीड रोल में थे। साल 2019 में इस फिल्म को केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला था। अखिल ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म 'मंगंडी' में काम किया था। उनके साथ उनके भाई अरुण ने भी इसमें अभिनय किया था। फिल्म में अच्छा अभिनय करने के लिए दोनों भाइयों को राज्य सरकार की तरफ से बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला था।
अखिल विश्वनाथ को उनकी फिल्म 'चोला' के लिए जाना जाता है। इस फिल्म के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन हैं। इसमें अखिल लीड रोल में थे। साल 2019 में इस फिल्म को केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड मिला था। अखिल ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म 'मंगंडी' में काम किया था। उनके साथ उनके भाई अरुण ने भी इसमें अभिनय किया था। फिल्म में अच्छा अभिनय करने के लिए दोनों भाइयों को राज्य सरकार की तरफ से बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला था।