Baahubali: प्रभास नहीं ऋतिक थे ‘बाहुबली’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद? अब निर्माता शोबू यार्लागड्डा ने बताया सच
Hrithik Roshan-Prabhas: ‘बाहुबली: द एपिक’ के साथ राजामौली की कल्ट बाहुबली एक बार फिर लौट रही है। अब कई साल बाद प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड्डा ने बाहुबली फिल्म से जुड़े एक बड़े सच का खुलासा किया है।
विस्तार
‘बाहुबली’ भारतीय सिनेमा की एक कल्ट फ्रेंचाइजी है, जिसकी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन दोनों ही फिल्में आज भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अब निर्देशक एसएस राजामौली ‘बाहुबली: द एपिक’ लेकर आ रहे हैं, जो 31 अक्तूबर को रिलीज हो रही है। लेकिन इससे पहले अब निर्माता शोबू यार्लागड्डा ने ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी को लेकर एक बात की और एक बड़ा खुलासा किया है।
प्रभास ही पहले दिन से थे मेकर्स की पसंद
गल्ट के साथ अपनी हालिया बातचीत के दौरान ‘बाहुबली’ के निर्माता शोबू यार्लागड्डा ने फिल्म को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर पिछले काफी वक्त से चल रहीं उन चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया, जिनमें ऐसा दावा किया जा रहा था कि प्रभास फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। चर्चाओं में ऐसा दावा किया जा रहा था कि प्रभास की जगह ऋतिक रोशन मेकर्स की पहली पसंद थे। अब निर्माता शोबू यार्लागड्डा ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि एक बात जो मैं जरूर बताऊंगा, क्योंकि मैं भी ऑनलाइन यह चर्चा देख रहा हूं कि हमने ‘बाहुबली’ में प्रभास की भूमिका के लिए ऋतिक वगैरह से पूछा था। लेकिन मैं बता दूं कि ऐसा कभी नहीं हुआ। पहले दिन से प्रभास ही इसके लिए तैयार थे।
नहीं हुआ किसी और का ऑडिशन
शोबू यार्लागड्डा ने बताया कि यह किरदार शुरू से ही प्रभास को ध्यान में रखकर लिखा गया था और किसी अन्य अभिनेता को कोई ऑडिशन या प्रस्ताव नहीं दिया गया था। यह एक ऐसा खुलासा है जो उन फैंस को आश्चर्यचकित कर सकता है, जो लंबे समय से मानते रहे हैं कि ऋतिक कभी इस भूमिका की दौड़ में थे।
यह खबर भी पढ़ेंः Baahubali: नेटफ्लिक्स से हटाई गईं ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में, क्या ‘बाहुबली: द एपिक’ है वजह?
31 अक्तूबर को रिलीज होगी ‘बाहुबली: द एपिक
‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के बाद अब राजामौली बाहुबली की दुनिया को ‘बाहुबली: द एपिक’ के साथ बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ का संयुक्त संस्करण है। यानी इस फिल्म में पिछली दोनों बाहुबली को मिलाकर दिखाया जाएगा। ‘बाहुबली: द एपिक 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।