सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   One Year Before Para Archer Sheetal Devi Dream Her Selection In Able Bodied Team In KBC Front Of Big B

केबीसी पर मांगी थी दुआ अब हुई कुबूल, यहां पढ़ें सक्षम टीम में जगह बनाने वाली शीतल देवी के संघर्ष की कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 07 Nov 2025 10:46 AM IST
सार

Para Archer Sheetal Devi In KBC: भारत की सक्षम जूनियर टीम में जगह बनाने वाली पैरा तीरंदाज शीतल देवी केबीसी में भी नजर आ चुकी हैं। यहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने जो दुआ मांगी थी, आज वो कुबूल हो गई है।

विज्ञापन
One Year Before Para Archer Sheetal Devi Dream Her Selection In Able Bodied Team In KBC Front Of Big B
शीतल देवी और अमिताभ बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सपने देखिए, तभी वो सच होते हैं। ऐसा ही एक सपना पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने भी एक साल पहले देखा था। जब वो अमिताभ बच्चन के होस्ट वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आई थीं। एक साल बाद अब शीतल का वो सपना पूरा हो चुका है। ये सपना था शारीरिक रूप से सक्षम एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा करना। अब उन्होंने शारीरिक रूप से सक्षम भारतीय टीम में जगह बनाई है। शीतल जेद्दा में होने वाले आगामी एशिया कप चरण तीन के लिए भारत की सक्षम जूनियर टीम में शामिल हुई हैं। ये अपने आप में एक उपलब्धि है और उस उम्मीद का पूरा होना है, जिसे उन्होंने एक साल पहले अमिताभ बच्चन के सामने जाहिर किया था।

Trending Videos

एक साल पहले केबीसी में देखा था सपना
दरअसल, अब से एक साल पहले शीतल देवी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में नजर आई थीं। इसी दौरान भुजाहीन शीतल देवी ने इच्छा व्यक्त की थी कि वो एक दिन शारीरिक रूप से सक्षम एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहती हैं। अब एक साल बाद उनकी ये मुराद पूरी हो गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

विद्या बालन के साथ केबीसी में आई थीं नजर, सुनाई थी संघर्ष की कहानी
शीतल ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के फिनाले वीक में 100 एपिसोड में नजर आई थीं। शो में उनके साथ अभिनेत्री विद्या बालन भी नजर आई थीं। शो पर शीतल ने अपने संघर्ष की कहानी साझा की थी और बताया था कि कैसे वो यहां तक पहुंची हैं और उनके परिवार व माता-पिता ने उन्हें कितना सपोर्ट किया। शो में शीतल ने बताया था कि उन्हें जन्म से ही फोकोमेलिया नामक गंभीर बीमारी है। लेकिन इस बीमारी के आगे और दोनों भुजाएं न होने के बावजूद शीतल ने हार नहीं मानी। अब आज उन्होंने इतिहास रच दिया है। 




यह खबर भी पढ़ेंः ‘बूगी वूगी’ का रीयूनियन, ‘दे दे प्यार दे 2’ के इस गाने पर जावेद-नावेद और रवि का जबरदस्त डांस; वीडियो वायरल

केबीसी में जीती थी अच्छी रकम
शीतल इससे पहले पैरालंपिक 2024 में तीरंदाजी में ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं। इससे पहले वह भारत के लिए इस खेल में गोल्ड और सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं। केबीसी के इस एपिसोड में भी शीतल ने विद्या बालन के साथ मिलकर 12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed