Ozzy-No Escape From Now: ओजी ऑस्बॉर्न की डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज, सिंगर की जीवन यात्रा की झलक आई नजर
Ozzy Osbourne Documentary Trailer: हॉलीवुड के दिवंगत गायक ओजी ऑस्बॉर्न की डॉक्यूमेंट्री 'ओजी: नो एस्केप फ्रॉम नाउ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें दिग्गज सिंगर की लाइफ जर्नी को दिखाया गया है।

विस्तार
रॉक म्यूजिक के दिग्गज और 'प्रिंस ऑफ डार्कनेस' के नाम से मशहूर ओजी ऑस्बॉर्न अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस साल 22 जुलाई को 76 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अपनी दमदार आवाज के बूते लाखों लोग उनके दीवाने रहे। ओजी के निधन के बाद उनकी डॉक्यूमेंट्री 'ओजी: नो एस्केप फ्रॉम नाउ' आ रही है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है।


आखिरी दिनों की भावुक झलक
दिवंगत रॉक आइकन ओजी ऑस्बॉर्न पर बनी बहुप्रतीक्षित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'ओजी: नो एस्केप फ्रॉम नाउ' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें ओजी ऑस्बॉर्न की जीवन यात्रा संजोई गई है। उनकी जिंदगी के आखिरी दिनों की एक भावनात्मक झलक पेश की गई है, जिसमें उनकी स्वास्थ्य समस्याओं, पार्किंसन रोग के निदान और अन्य कई पहलुओं पर चर्चा की गई है।

सिंगर के बारे में बेबाक खुलासे
ओजी को लेकर उनकी पत्नी शेरोन ऑस्बॉर्न और बच्चों एमी, केली और जैक के बेबाक खुलासों को दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री का मकसद इस दिग्गज सिंगर के आखिरी छह वर्षों की झलक पेश करना है। ट्रेलर दर्शकों को उस स्टूडियो के अंदर की झलक भी दिखाता है, जहां ओजी अपने 2019 के पोस्ट मेलोन सहयोग 'टेक व्हाट यू वांट' और उसके बाद आए दो अन्य एल्बमों की रिकॉर्डिंग करते हुए दिखाई देते हैं। ट्रेलर में दिवंगत सिंगर कहते हैं, 'यह काफी मजेदार था। उस समय मेरे लिए यही सबसे अच्छी दवा थी'।

कब रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री?
ट्रेलर में एक जगह यह भी दिखाया गया है कि कैसे ओजी 2019 में एक दुर्घटना के बाद अपने प्रशंसकों को अलविदा कहने के लिए एक अंतिम शो में प्रस्तुति देना चाहते थे। 'नो एस्केप फ्रॉम नाउ' सिंगर ओजी के साहस, दृढ़ संकल्प और प्रतिभा का प्रमाण है। इसका प्रीमियर 7 अक्तूबर, 2025 से पैरामाउंट+ पर होगा। बता दें कि ब्रिटिश हेवी मेटल बैंड ब्लैक सब्बाथ के प्रमुख गायक जॉन माइकल ओजी ऑस्बॉर्न लोकप्रिय सिंगर और गीतकार थे। उनका जन्म 3 दिसंबर 1948 को मार्सटन ग्रीन, यूनाइटेड किंगडम में हुआ। 1970 के दशक में हेवी मेटल बैंड ब्लैक सब्बाथ के प्रमुख सिंगर के रूप में उन्हें लोकप्रियता मिली और इस दौरान उन्हें 'प्रिंस ऑफ डार्कनेस' उपनाम मिला।